जैसे-जैसे दीपावली का त्योहार पास आ रहा है, लोगों को रेल, बस से अपने घर जाने में दुविधा हो रही है। रविवार सुबह 3 बजे ऐसे ही एक हादसा हो गया, मुंबई के बांद्रा टर्मिनल पर गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे 10 Passengers injured हो गए। यह सारे यात्री यूपी- बिहार के रहने वाले थे और मुंबई में मजदूरी करते थे। पुलिस और रेलवे कर्मियों ने तुरंत घायलों को भाभा अस्पताल में भर्ती कराया।
कैसे मची भगदड़
गुरुवार को दीपावली का त्यौहार होने का कारण, पूरे देश की सभी ट्रेनों में भारी भीड़ है। सबसे ज्यादा भीड़ – देश के चार महानगरों शहरों में है दिल्ली, कोलकाता, Mumbai, और बेंगलुरु। इसी तरह रविवार सुबह 2:30 बजे मुंबई के Bandra Terminal में प्लेटफार्म नंबर एक, पर ट्रेन नंबर- 22921 गोरखपुर जाने के लिए लगी थी। लेकिन ट्रेन रवाना 5:10 मिनट पर होनी थी, लेकिन तभी पूरे बांद्रा टर्मिनल पर घर जाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही लोग भेड़ बकरियों की तरह ट्रेन के डिब्बो में चढ़ने की कोशिश करने लगे। सबसे ज्यादा भीड़ जनरल कोच में हो रही थी, 3 बजे के करीब भगदड़ इतनी ज्यादा मच गई की इसमें 10 Passengers injured हो गए। लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ते हुए ट्रेन के सीट पर जाने लगे।
भगदड़ में घायल 9 यात्रियों के नाम
पुलिस का बयान
मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बयान देकर बताया कि हमने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया है, जहां से दो की हालत स्थिर होने के कारण डिस्चार्ज कर दिया गया है। अभी घबराने की कोई बात नहीं है
यह भी पढ़ें :-
Updated :Train Accident : पश्चिम बंगाल में कंचनजंघा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 15 की मौत