CSAB Counselling :NIT,IIIT का पंजीकरण व चॉइस फिलिंग 31 जुलाई से शुरू

CSAB Counselling Of Engineering Colleges : नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) सहित 98 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की खाली रही सीटों के लिए सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) दो राउंड स्पेशल काउंसलिंग का आयोजन कर रहा है। यह काउंसलिंग 31 जुलाई से 14 अगस्त तक भारत के 98 शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए होगी।

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: July 31, 2024 1:50 pm

सीएसएबी (CSAB) दो अतिरिक्त राउंड की काउंसलिंग की पेशकश करके उन छात्रों की मदद कर रहा है, जिन्हें अपने मनपसंद इंजीनियरिंग संस्थान में सीट नहीं मिली है। यह काउंसलिंग 31 जुलाई से 14 अगस्त तक भारत के  98  शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए होगी। छात्र 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से पंजीकरण करा सकते हैं और अपने पसंदीदा कॉलेज चुन सकते हैं। चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 3 अगस्त शाम 5 बजे तक है।

अगर नहीं हैं सीट से संतुष्ट तो भी कर सकते हैं पार्टिसिपेट 

विशेषज्ञ अमित आहूजा ने कहा कि छात्रों को CSAB Counselling के लिए साइन अप करना होगा, पार्टिसिपेशन फीस का भुगतान करना होगा और फिर चॉइस फिलिंग करनी होगी। ऐसे छात्र जिन्हें जोसा (Joint Seat Allocation Authority) काउंसलिंग में सीट नहीं मिली या आपको जो सीट मिली है और आप उससे संतुष्ट नहीं हैं तो आपको दो राउंड की काउंसलिंग के माध्यम से एनआईटी या ट्रिपलआईटी में जगह पाने के मौके के लिए सीएसएबी काउंसलिंग में ज़रूर भाग लेना चाहिए।

ऐसा है NIT  IIIT CSAB Counselling का फी स्ट्रक्चर

काउंसिलिंग में भाग लेने वाले ऐसे स्टूडेंट्स जो जोसा काउंसिलिंग में अपनी आवंटित एनआईटी-ट्रिपलआईटी सीट को आंशिक प्रवेश फीस जमाकर कर सुरक्षित रखते हुए सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, तो इन्हे सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 5 हजार रुपए पार्टिसिपेशन फीस जमा करानी होगी। इसके अतिरिक्त ऐसे स्टूडेंट्स जो जोसा काउंसलिंग में अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं है, वे भी अपनी आवंटित सीट को विड्रॉल एवं कैंसिल कर सीएसएबी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। इन विद्यार्थियों को भी पार्टिसिपेशन फीस 17 हजार रुपए ही जमा करानी होगी। परन्तु वे विद्यार्थी जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी सीट का आवंटन नहीं हुआ है, उन्हें सीएसएबी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पूरी पार्टिसिपेशन फीस 45 हज़ार रुपये जमा करानी होगी। इन सभी विद्यार्थियों को सीएसएबी काउंसिलिंग में फिर सारे कॉलेज ब्रांचेस की च्वाइस को भरना होगा।

CSAB Counselling

ज्यादा भरें अपनी चॉइस में कॉलेज व ब्रांच :

एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि CSAB स्पेशल राउंड काउंसलिंग के कैंडिडेट अपनी रूचि के अनुसार ज्यादा से ज्यादा काॅलेज व चॉइस को भरें, क्योंकि वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स केवल अनुमानित होगी। इससे अधिक सीटों के भी खाली रहने की भी संभावना है। साथ ही कैंडिडेट जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी काॅलेज सीट का आवंटन हुआ था, यदि वो स्पेशल राउंड काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं और उन्हें अपनी मिली हुई सीट से बेहतर काॅलेज सीट ना मिलने पर उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित काॅलेज सीट ही दोबारा आवंटित कर दी जाएगी।

ऐसे में इन कैंडिडेट को केवल उन्ही कॉलेज ब्रांचेज को अपनी प्राथमिकता सूचि में रखकर भरना चाहिए, जो उनकी पहले जोसा से मिली सीट से बेहतर हो। यदि उन्हें CSAB Counselling में नई कॉलेज ब्रांच का आवंटन होता है, तो उनकी पहले की जोसा सीट कैंसल कर दी जाएगी व नई मिली कॉलेज सीट ही फाइनल मानी जाएगी।

 

ये भी पढ़ें : Ind vs SL 3rd T20: सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से दी मात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *