Government Jobs : बिहार के युवाओं के लिए मौका, इसी साल होगी 20 हजार सिपाहियों की भर्ती

Bihar Police Bharti 2024: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार पुलिस में इस साल 20,000 सिपाहियों की भर्ती होगी। इसके अलावा, इसी साल 2000 सब इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) की नियुक्ति प्रक्रिया भी प्रस्तावित है। ये बात कार्मिक विभाग के डीआईजी रंजीत कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताई।

Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: August 1, 2024 11:32 pm

Government Jobs : अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले बिहार सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोलने जा रही है। बिहार पुलिस में इस साल 20,000 सिपाहियों की भर्ती होगी। इसके अलावा, इसी साल 2000 सब इंस्पेक्टर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का भी प्रस्ताव है। इसके अलावा, उन्होंने बिहार पुलिस अवर सेवा द्वारा चयनित 1275 सब इंस्पेक्टर की योगदान प्रक्रिया के बारे में भी खुलकर बताया।

एक दिन पहले जारी हुआ है एडमिट कार्ड (Bihar Police Bharti Exam)

बता दें, एक दिन पहले ही CSBC ने बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं। कैंडिडेट्स इसे csbc.bic.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। बिना एडमिट कार्ड के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एडमिट कार्ड में कैंडिडेट का नाम, पिता का नाम, परीक्षा केंद्र आदि जानकारी अंकित है।

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका

बिहार पुलिस में दारोगा और सिपाही के पदों पर बंपर बहाली के फैसला पुलिस सेवा में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। ऐसे में बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए ये बड़ी खुशखबरी है।

अगस्त से 10 अगस्त तक वेरिफिकेशन

सभी चयनित अभ्यर्थियों को 1 अगस्त 2024 से 10 अगस्त 2024 तक अपने सभी प्रमाण- पत्र के साथ योगदान देना होगा। अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण- पत्र, चरित्र सत्यापन और चिकित्सीय जांच के उपरांत नियुक्ति के लिए सुयोग्य पाए जाने पर उनके गृह जिला से संबंधित पुलिस उपमहानिरीक्षक की ओर से नियुक्ति-पत्र निर्गत किया जाएगा। निर्धारित अवधि तक योगदान नहीं करने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

यह भी पढ़ें :- कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोत्तरी, जानें अब कितने में ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *