Samresh Jung : Paris olympics के शूटिंग इवेंट में मनु भाकर (Manu bhaker) व सरबजीत सिंह( Sarabjot singh) को विजेता बनाने वाले कोच Samresh Jung का घर तोड़ा जा सकता है। वह नई दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके के खैबर पास में रहते हैं।
अर्जुन अवार्ड पा चुके हैं समरेश जंग
समरेश जंग महान निशानेबाज रहे हैं। उनका जन्म 5 में 1970 को हिमाचल के Sirmaur में हुआ था। वे 2002 से लेकर 2006 तक कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं, जिसमें उन्होंने Gold, Silver और Bronze सारे मेडल जीते। उन्हें सरकार की तरफ से 2002 में अर्जुन अवार्ड भी मिल चुका है और अभी वह CISF में कार्यरत हैं।
सरकार का आदेश
रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि जिस जमीन पर खैबर पास कॉलोनी बसी है, वह अवैध है और इसलिए इसको तोड़ा जाएगा।
समरेश जंग (Samresh jung) की अपील
कोच समरेश जंग चाहते हैं कि सरकार उन्हें घर खाली करने के लिए 2 महीने का वक्त दे, जिससे वह कहीं और अपने रहने का इंतजाम कर सकें और वह बेघर ना हो। समरेश कहते हैं कि यह घर उनके पुरखों की निशानी है और वह इसे किसी भी हालत में छोड़ना नहीं चाहते, वह यहां लगभग 75 साल से रह रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी टैग किया है और कुछ समय की मोहलत मांगी है।
https://x.com/samareshjung/status/1819248635277615425
हाईकोर्ट में अपील
समरेश के मुताबिक उनके यहां लगभग 200 घर है और उन सभी को दो दिन में घर खाली करने का नोटिस दिया गया है। उन्होंने हाईकोर्ट में अपील की है और कोर्ट इस मामले की सोमवार को सुनवाई करेगा। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि ” मैं कानून से ऊपर नहीं हूं, अगर कानून उन्हें कहता है घर खाली करने को तो वह कर देंगे लेकिन 2 दिन के नोटिस का देने का कोई मतलब नहीं है। कम से कम उन्हें 1 महीने पहले नोटिस देना चाहिए”।
ये भी पढ़ें :-हरियाणा के झज्जर की लड़की रच सकती है Olympics में एक और इतिहास, जानें मनु के बारे में