Kashmir से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव, अवाम के साथ नेता कितने तैयार?

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के लिए तारीखों की घोषणा कर दी हैं. जम्मू- कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होगे. घाटी में 10 साल बाद और अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव होने जा रहा है. सवाल है इस चुनाव के लिए वहां की अवाम कितनी तैयार है.

Written By : संतोष कुमार | Updated on: August 17, 2024 8:37 am

Kashmir विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया. 10 साल बाद और अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. जम्मू- कश्मीर के इस चुनाव पर न सिर्फ पड़ोसी पाकिस्तान और चीन की नजर रहेगी बल्कि अमेरिका समेत पूरी दुनिया की नजर इस चुनाव पर टिकी रहेगी.

दिलचस्प होगा इस बार का चुनाव

चुनाव की घोषणा होने के साथ ही जम्मू- कश्मीर की क्षेत्रीय पार्टियों के साथ बीजेपी ने चुनाव में जीत के दावे शुरू कर दिए हैं. घाटी से अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद से यहां के कुछ लोग खासे नाराज हैं. ऐसा कहा गया कि लोगों के आक्रोश को देखते हुए बीजेपी ने लोकसभा चुनाव घाटी में नहीं लड़ा, लेकिन अब बीजेपी पूरी तरह से घाटी के रण में उतरने के लिए तैयार है औऱ वह यहां की कुछ नई पार्टियों के साथ गठबंधन की तैयारी भी कर रही है.

Kashmir में 10 साल बाद हो रहा चुनाव

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव है. घाटी से 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हटा कर विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया गया था. 10 साल बाद हो रहा चुनाव कई मायनों में खास है. 2014 में जब आखिरी बार यहां विधानसभा चुनाव हुए थे, तब से अब तक काफी कुछ चीजें बदल गई हैं. सीटों की संख्या भी पहले से थोड़ी बढ़ गई हैं. पहले चुनी हुई सरकार ही सबकुछ होती थी, लेकिन अब ज्यादातर शक्तियां उपराज्यपाल के पास होंगी.

हम चुनाव के लिए तैयार हैं: फारुक अब्दुल्ला

घाटी में चुनाव की घोषणा होने के साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी पहले दिन से चुनाव के लिए तैयार है.

उमर अब्दुल्ला नहीं लड़ेंगे चुनाव

फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि उनका बेटा उमर अब्दुल्ला विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगा. उन्होंने कहा कि जब जम्मू- कश्मरी को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाएगा तब उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ेंगे.

‘Kashmir में बीजेपी की जीत होगी’

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर कहा, ‘बीजेपी चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करती है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के इस निर्णय का बीजेपी लंबे समय से इंतजार कर रही थी. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में अमन, शांति, भाईचारा मजबूत हुआ है, जम्मू-कश्मीर में विकास हुआ है। लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान हुआ, हमें पूरा विश्वास है कि विधानसभा चुनाव भी रिकॉर्ड मतदान होगा और जिस तरह प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में शानदार काम किया है, निश्चित ही जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की जीत होगी.

Kashmir में तीन चरणों में होंगे चुनाव

जम्मू- कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे. चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर को होगा। दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी। यहां सभी उम्मीदवारों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे की ओर से भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें :-Election Date Announced: जम्मू- कश्मीर और हरियाणा चुनाव की तारीखें घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *