Diamond League में Neeraj Chopra ने जीता रजत पदक

पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद भारत के स्टार जैवलिन थ्रो प्लेयर नीरज चोपड़ा एक बार फिर एक्शन में दिखे. उन्होंने लुसाने डायमंड लीग 2024 में सीजन का बेस्ट थ्रो किया और वो दूसरे नंबर पर रहे. नीरज ने इसी महीने 8 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर दूर जैवलिन थ्रो करते हुए सिल्वर मेडल जीता था.

Written By : अभिनव कुमार | Updated on: August 23, 2024 9:29 am

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra ने शुक्रवार (23 अगस्त) को स्विट्जरलैंड में लुसाने Diamond League 2024 में सीजन का बेस्ट थ्रो फेंका। उन्होंने अपनी अंतिम प्रयास में 89.49 मीटर का थ्रो किया। हालांकि, वे 90 मीटर के ऊपर का थ्रो नहीं कर सके।

लुसाने डायमंड लीग में अपने सीजन बेस्ट थ्रो से नीरज दूसरे नंबर पर रहे। नीरज ने Diamond League मीटिंग सीरीज टेबल में टॉप छह में रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। नीरज ने इस थ्रो के साथ खुद के पेरिस ओलिंपिक में फेंके 89.45 मीटर के थ्रो को पीछे छोड़ा। नीरज ने ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। 

सीज़न के बेस्ट थ्रो के बाद भी निराश दिखे Neeraj Chopra

Neeraj Chopra ने लुसाने Diamond League में अपना बेस्ट थ्रो सबसे आखिरी यानी छठे प्रयास में किया. इसमें उन्होंने 89.49 मीटर दूर भाला फेंका. इस तरह वो अपना पर्सनल बेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने और 90 मीटर दूर भाला फेंकने से चूक गए. इस आखिरी थ्रो के बाद उनके चेहरे पर यह 90 मीटर से चूकने का गम दिखाई दिया. इसी दौरान अपने आखिरी प्रयास में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) ने 90.61 मीटर का थ्रो किया और टॉप पर रहे। 

 Neeraj Chopra के थ्रो कुछ इस तरह रहे

पहला प्रयासः 82.10 मीटर

दूसरा प्रयासः 83.21 मीटर

तीसरा प्रयासः 83.13 मीटर

चौथा प्रयासः 82.34 मीटर

पांचवां प्रयासः 85.58 मीटर

छठा प्रयासः 89.49 मीटर

Diamond League पॉइंट सिस्टम कैसे काम करता है?

पुरुषों के जैवलिन थ्रो इवेंट के लिए डायमंड लीग में 4 अलग-अलग मीट (लेग मैच) हैं. यह चारों दोहा, पेरिस, लुसाने और ज्यूरिख हैं. इन चारों इवेंट्स के बाद पॉइंट्स टेबल के लिहाज से टॉप-6 प्लेयर्स को फाइनल में जगह मिलती है. जहां डायमंड लीग में चैम्पियन के लिए फाइट होती है. बता दें कि डायमंड लीग में कोई मेडल नहीं मिलता है । 

हर एक लेग मुकाबले में टॉप पर रहने वाले एथलीट को 8 पॉइंट्स मिलते हैं. दूसरे प्लेयर को 7, तीसरे एथलीट को 6, चौथे खिलाड़ी को 5 और फिर इसी तरह आगे घटते क्रम में नंबर मिलते हैं. दोहा और अब लुसाने लीग के मुकाबले में नीरज दूसरे नंबर पर रहे थे, इस वजह से उन्हें 7-7 अंक मिले। 

सरकार द्वारा दिए गए अवॉर्ड्स

2018 अर्जुन अवॉर्ड्स

2020 विशिष्ट सेवा मेडल्

2021 खेल रत्न

2022 परम विशिष्ट सेवा मेडल

2022 पद्म श्री

यह भी पढ़ें –

Cristiano Ronaldo ने यूट्यूब चैनल लॉन्च करते ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *