Bihar Cyber Crime : इतना ही नहीं ये रकम डॉक्टर के बैंक खाते से 6 दिनों में (31 जुलाई 2024 से 5 अगस्त 2024 के बीच) अपराधियों के कई अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कराई गई, साइबर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
साइबर अपराधियों ने ऐसे ठगे पैसे
पता चला है कि 31 जुलाई को एक साइबर ठग ने डॉक्टर अभय नारायण राय को फोन किया था और अपने आप को सीबीआई (CBI) का अफसर बताया था। उसने सीबीआई अधिकारी बन कर बोला कि आपके खाते में अवैध पैसे हैं अगर जल्दी हमारे दिए गए बैंक खाते में आप पैसा जमा नहीं करेंगे तो आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस गिरफ्तारी के डर से डॉक्टर अभय नारायण ने अलग-अलग खातों से अलग-अलग दिन में साइबर गिरोह के खाते में 4.40 करोड़ रुपये भेज दिए।
Bihar Cyber Crime : फोन बंद मिलने पर हुआ शक
डॉक्टर अभय नारायण को जब थोड़ा शक होने लगा तो उन्होनें कॉल किया तो साइबर ठग का नंबर का बंद आने लगा, तब उन्हें लगा कि वह साइबर ठगी के शिकार हुए हैं। जिसके बाद उन्होंने 6 अगस्त को साइबर थाने में एक मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) गया ने डीएसपी साइबर को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उसके बाद डॉक्टर अभय नारायण के आवेदन के आधार पर गया साइबर थाना कांड संख्या- 106/24 दर्ज किया गया। इसमें धारा- 319(2)/318(4) BNS एवं 66(C)/66(D) IT Act के तरह कार्रवाई होनी है। पुलिस जांच में जुट गई है।
61 लाख रुपये अभी बैंक से नहीं निकाल सकें हैं ठग
गया साइबर थाना द्वारा तुरंत अग्रतर कार्रवाई करते हुए आवेदक के खाता से निकासी होने के उपरांत जमा (प्राप्त कर्ता) के खाता जो करीब 123 के संख्या में है, सभी का KYC संबंधित बैंक से प्राप्त किया जा रहा है। गया साइबर थाना के द्वारा NCRP पोर्टल के माध्यम से अब तक इस कांड में करीब 61 लाख रुपया होल्ड कराया गया है और विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर उसे डॉक्टर साहब को वापस दिलाने के लिए कार्यवाही की जारी है।
हार्ट स्पेशलिस्ट हैं डॉक्टर ए.एन. राय
गया के एसपी ने इस मामले में अपराधियों की खोज और जल्द गिरफ्तारी के लिए एसपी साइबर, गया के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. जिसमें डीएसपी साइबर तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी हैं और जिसके द्वारा इस मामले में आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। बता दें कि गया में डॉक्टर अभय नारायण एक हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं और वह गया में अपना एम्स हॉस्पिटल भी चला रहे हैं। वे आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष भी है।
ये भी पढ़े:-Robbery in Bihar : Stock office से लूटे 15 लाख, बंदूक के दम पर बनाया बंधक