सरकार (Government) ने ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) को रोकने के लिए सख्त कदम उठाया (Took Strict Measures) है। केंद्र ने दूरसंचार कंपनियों (Telecommunication Companies) को भारतीय मोबाइल नंबर (Indian Mobile Number) प्रदर्शित करके आने वाली सभी इनकमिंग अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल (International Fake Call) को प्रतिबंधित करने का निर्देश जारी किए हैं।
भारतीय मोबाइल दिखाकर आने फर्जी कॉल्स ब्लॉक करने का निर्देश
दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने रविवार को जारी एक बयान में बताया कि जालसाज भारतीय नागरिकों को भारतीय मोबाइल नंबर दिखाकर अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल कर रहे हैं। इसके जरिए ये साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी का काम कर रहे हैं। डॉट ने दूरसंचार ऑपरेटरों को भारतीय मोबाइल नंबर प्रदर्शित करके आने वाली अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है।
जालसाज डॉट, ट्राई और पुलिस अधिकारी बनकर करते हैं ये फर्जी कॉल्स
डॉट ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसी कॉल्स भारत के भीतर से आ रही हैं, लेकिन विदेशों से साइबर अपराधियों द्वारा कॉलिंग लाइन आइडेंटिटी (सीएलआई) में हेरफेर करके की जा रही हैं। ये फर्जी डिजिटल गिरफ्तारियों, फेडएक्स घोटाले, ड्रग्स या कूरियर में नशीले पदार्थों, सरकारी और पुलिस अधिकारी बनकर बात करके की जाती है। इसके अलावा डॉट या भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) अधिकारी बनकर मोबाइल नंबरों को बंद करने की धमकी देकर की जाती है।
दूरसंचार विभाग ने ऐसी अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल्स रोकने की तैयारी की
दूरसंचार विभाग और टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) ने ऐसी अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल्स की पहचान करने और उन्हें किसी भी भारतीय टेलीकॉम ग्राहक तक पहुंचने से रोकने के लिए एक प्रणाली तैयार की है। अब ऐसी आने वाली अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉलों को रोकने के लिए टीएसपी को निर्देश जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि दूरसंचार विभाग (डॉट) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार भारतीय लैंडलाइन नंबरों के साथ आने वाली अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉलों को टीएसपी द्वारा पहले से ही ब्लॉक (प्रतिबंधित) किया जा रहा है।