जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और Congress के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला सोमवार को फाइनल हो गया। केंद्र शासित प्रदेश की 90 सीटों में से 51 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 32 सीटों पर Congress चुनाव लड़ेगी। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, सलमान खुर्शीद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हामीद कर्रा ने सोमवार को श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला के घर जाकर मुलाकात की। नेताओं के बीच घंटों चली मीटिंग के बाद सीट शेयरिंग पर बात बनी।
51 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 32 सीटों पर Congress लड़ेगी चुनाव
कर्रा के हवाले से लिखी रिपोर्ट के मुताबिक जिन 85 सीटों पर गठबंधन हुआ है, उनमें से 51 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 32 पर Congress चुनाव लड़ेगी. जबकि एक सीट सीपीएम और एक सीट पैंथर्स पार्टी के लिए छोड़ी जाएगी. NC के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सीट शेयरिंग पर खुशी जताते हुए कहा कि हमसे सौहार्दपूर्ण माहौल में सीट बंटवारे पर चर्चा की. हमें इस बात की खुशी है कि हम मिलकर सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ने जा रहे हैं.
तीन चरणों में होगी वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और आखिरी चरण में 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
किस चरण में कितनी सीटों पर वोटिंग?
पहले चणर में जम्मू-कश्मीर की 24, दूसरे चरण में 26 और आखिरी चरण में 40 सीटों पर वोटिंग होगी. अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. केंद्र शासित प्रदेश के लोग अपनी सरकार चुनेंगे.
चुनाव आयोग के मुताबिक, Jammu- Kashmir में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं. यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है। जबकि, कुल 20.7 लाख ऐसे युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किसे-कहां से दिया टिकट, देखें पूरी सूची
– सेवानिवृत्त हुए न्यायमूर्ति हुसैन मसूदी- पंपोर
– मोहम्मद खलील बंद- पुलवामा
– जीएच. मोहि-उद-दीन मीर- राजपोरा
– शौकत हुसैन गनी- ज़ैनपोरा
– शेख मोहम्मद रफी- शोपियां
– सकीना इट्टू- डीएच पोरा
– पीरज़ादा फिरोज अहमद- देवसर
– चौधरी जफर अहमद- लार्नो
– अब्दुल मजीद लार्मी- अनंतनाग पश्चिम
-डीआर बशीर अहमद वीरी – बीजबेहरा
– रियाज अहमद खान- अनंतनाग पूर्व
– अल्ताफ अहमद कालू- पहलगाम
– महबूब इकबाल- भद्रवाह
– खालिद नजीब सोहरवर्दी- डोडा
ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान के Balochistan में आतंकियों ने हाईवे पर 23 यात्रियों की हत्या की