ULI : RBI लाएगा इंस्टेंट लोन के लिए UPI जैसा प्लेटफॉर्म

अब आपको कार, पर्सनल या होम लोन के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार पेमेंट ऐप UPI की तरह Unified Lending Interface (ULI) प्लेटफॉर्म ला रही है। जिससे तुरंत लोन मिलेगा।

Written By : कृष्णेंदु दास | Updated on: August 27, 2024 9:06 pm

ULI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आसान कर्ज आवेदन के लिए Unified Lending Interface (ULI) नामक एक नया तकनीकी प्लैटफ़ॉर्म लॉन्च करने की योजना बना रहा है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह घोषणा करते हुए कहा कि यह नया टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म सरल क्रेडिट को सक्षम बनाएगा।

ULI के लाभ:

UPI की बड़ी सफलता के बाद, नया Unified Lending Interface (ULI) अब डिजिटल रूप से कर्ज आवेदन को निरंतर रूप से करने की अनुमति देगा। इससे छोटे व्यवसायों और ग्रामीण उधारकर्ताओं के लिए केवल ऑनलाइन कर्ज लेने में भी तेजी आएगी। इससे कागजी कार्रवाई भी कम हो जाएगी और उधारदाताओं के लिए आर्थिक और गैर-आर्थिक दोनों डेटा तक पहुंच में आसानी हो जाएगी। सरकार के पास लोन देने वाले सीमित ऐप्स हैं, लेकिन सरकार ने यूएलआई प्लेटफॉर्म में बेहतरीन ऐप्स उपलब्ध कराने का फैसला किया है, बस आप पिन डालकर यूपीआई के जरिए तुरंत भुगतान कर सकते हैं, इसी तरह आप पिन डालकर लोन भी ले सकेंगे। यह आपके बैंक खाते से भी लिंक होगा।

ULI कैसे काम करेगा:

यूनिफाइड लैंडिंग इंटरफ़ेस (ULI) आधार, ई-केवाईसी, राज्य सरकार के भूमि रिकॉर्ड, पैन सत्यापन सहित विभिन्न सूत्रों से डेटा इकट्ठा करेगा। इसे डेयरी फार्मों से दूध का डेटा और घर या संपत्ति डेटा जैसी सेवाओं से भी जोड़ा जाएगा।

शक्तिकांत दास ने कहा कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अप्रैल 2016 में लॉन्च किया था। UPI ने पिछले 8 सालों में काफी सफलता हासिल की है। जुलाई 2024 में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए 1,444 करोड़ लेनदेन किए गए हैं और इस दौरान कुल 20.64 लाख करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर की गई है। इसी तरह जब ULI काम करने लगेगा तो कर्ज लेना आसान होने की वजह से जनता को कई तरह से आसानी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें :-RBI Governor शक्तिकांत दास फिर बने दुनिया के सबसे अच्छे केंद्रीय बैंकर, मिली ‘A+’ रेटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *