Paris Paralympic में भारत ने 7 वें दिन 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीत लिए हैं। देर रात 2 बजे मेंस क्लब थ्रो में धरमबीर ने गोल्ड और प्रणव सूरमा ने सिल्वर मेडल दिलाया। उनसे पहले आर्चरी में हरविंदर सिंह ने गोल्ड और शॉट पुट में सचिन खिलारी ने सिल्वर जीता था।
भारत ने Paralympic इतिहास में अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए अब तक 24 मेडल जीत लिए हैं। 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज के साथ भारत मेडल टैली में 13वें नंबर पर है।
धरमबीर के स्वर्ण पदक के साथ भारत ने टोक्यो में हासिल किए गए अपने सर्वश्रेष्ठ पांच स्वर्ण पदकों की बराबरी भी कर ली।
धरमबीर ने भारत को दिलाया पांचवां सोना
फाइनल में धरमबीर की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। लगातार चार थ्रो उनके अमान्य करार दिए गए। हालांकि, पांचवी बार उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 34.92 का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया। इसके बाद छठे प्रयास में उन्होंने 31.59 का थ्रो किया। धरमबीर ने भारत को Paris Paralympic में पांचवां स्वर्ण पदक दिलाया है। इससे पहले बुधवार को तीरंदाज हरविंदर सिंह ने स्वर्ण जीता पदक था। धरमबीर के स्वर्ण के साथ भारत ने टोक्यो में हासिल किए गए अपने सर्वश्रेष्ठ पांच स्वर्ण पदकों की बराबरी भी कर ली
क्लब थ्रो इवेंट में भारत क्लीन स्वीप कर तीनों मेडल जीत सकता था, अमित कुमार 6 अटेम्प्ट में 4 थ्रो फाउल कर बैठे। उनके 2 थ्रो सही रहे, जिसमें बेस्ट 23.96 मीटर दूर ही जा सका। जिस कारण अमित 10वें नंबर पर रहे। F-51 कैटेगरी में वे एथलीट्स आते हैं, जिनके अंगों में कमी, पैर की लंबाई में अंतर, मांसपेशियों की शक्ति में कमी या गति की सीमा में कमी होती है।
अभी एक और मेडल जीत सकते हैं हरविंदर
हरविंदर सिंह पैरालंपिक्स के इतिहास में अपना तीसरा मेडल भी जीत सकते हैं. वो अभी रिकर्व आर्चरी की मिक्स्ड टीम स्पर्धा में पूजा जातयान के साथ मिलकर मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे. टीम प्रतियोगिता में उनका पहला मैच 5 सितंबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा. यदि हरविंदर उस इवेंट में भी स्वर्ण पदक पर निशाना साध लेते हैं तो वो किसी एक पैरालंपिक खेल में 2 गोल्ड मेडल जीतने वाले इतिहास के पहले भारतीय एथलीट बन जाएंगे.
मेडल टेबल में कहां है भारत ?
Paris Paralympic में भारत द्वारा जीते गए मेडलों की संख्या अब 24 हो गई है, जिनमें 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। मेडल टेबल में अब भारत 13 वें स्थान पर आ गया है. बता दें कि किसी एक पैरालंपिक खेल में सबसे ज्यादा मेडल जीतने के अपना पिछला रिकॉर्ड को भारत पहले ही ध्वस्त कर चुका है. टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत ने कुल 19 पदक जीते थे.
ये भी पढ़ें : Sachin Khilari ने शॉटपुट में जीता रजत पदक, पैरालंपिक 2024 में भारत को 21 वां मेडल