बांग्लादेश में दुर्गा पूजा को लेकर ये है अंतरिम सरकार का प्लान…जानिए

बांग्लादेश में हिंदू और हिंदू मंदिरों पर हमलों को लेकर वहां दुर्गा पूजा पर संकट के बादल छाए हैं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने दुर्गा पूजा और हिंदू मंदिरों पर हमले की आशंका को दूर करने की कोशिश शुरू कर दी है.

Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 9, 2024 2:32 pm

Durga Puja in Bangladesh : पंडाल की सुरक्षा में तैनात होंगे मदरसों के छात्र

बांग्लादेश में जारी अस्थिरता के बीच वहां की अंतरिम सरकार ने आशंका जताई है कि कट्टरपंथी लोग दुर्गा पूजा के दौरान हिंदू मंदिरों और त्योहारों को निशाना बना सकते हैं. वहां की सरकार ने हिंदू मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा के लिए मदरसों के छात्रों को तैनात करने का निर्णय लिया है. वहीं सरकार ने कट्टरपंथियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी ने हिंसा फैलाने की कोशिश की तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

धार्मिक सलाहकार ने किया मंदिर का दौरा

इस साल 9 से 13 अक्टूबर तक बांग्लादेश में दुर्गा पूजा मनाई जाएगी. दुर्गा पूजा में मंदिरों और दुर्गा पंडालों की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश के धार्मिक मामलों के सलाहकार डॉ. एएफएम खालिद हुसैन ने राजशाही जिले के गोदागरी में स्थित प्रेमतली गौरांग बारी कालीमंदिर का दौरा किया.

उत्साह से त्यौहार मनाएं हिंदू : धार्मिक सलाहकार

गौरंग कालीबारी मंदिर का दौरा करने के बाद धार्मिक सलाहकार ने कहा कि हिंदू समुदाय अपने त्यौहारों को उत्साह और धार्मिक भावना के साथ मनाएं. उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी को भी उनके मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर कोई मंदिरों में लोगों को परेशान करता है तो उसे हम नहीं छोड़ेंगे. धार्मिक मामलों के सलाहकार ने कहा कि अगर आपको अपने मंदिरों पर हमलों का डर है तो आप निश्चिंत रहें कि कोई भी अपराधी सफल नहीं होगा. हमने मदरसा छात्रों समेत स्थानीय लोगों को मंदिरों की रखवाली करने के लिए नियुक्त किया है.

Durga Puja in Bangladesh: 48 जिलों में हिंदुओं पर हमले

पांच अगस्त को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद और देश छोड़ने के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हिंसा का दौर जारी है. बांग्लादेश नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस के मुताबिक हिंदु समुदाय को बांग्लादेश के 48 जिलों में 278 स्थानों पर हमलों और धमकियों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़े:-नोबेल पुरुस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस , जो आज से होंगे बांग्लादेशी सरकार के प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *