मुरादाबाद के Sonu Murder Case में पुलिस ने प्रेमिका के साथ दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुरादाबाद के सोनू हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार शाम 6 बजे पुलिस ने घटना में शामिल प्रेमिका मेहताज, उसके भाई सद्दाम और दोस्त रिजवान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ने सोनू का कटा सिर भी बरामद कर लिया और आगे की जांच जारी है।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: September 13, 2024 9:24 pm

मुरादाबाद के चर्चित Sonu Murder Case में पुलिस ने गुरुवार शाम 6 बजे  प्रेमिका मेहनाज, उसके भाई सद्दाम और दोस्त रिजवान को गिरफ्तार कर लिया। थाना बिलारी  के सरसपुर गांव का रहने वाला सोनू सोमवार  शाम 7  बजे से गायब था। बुधवार को सैफनी क्षेत्र में बैरुवा पुल के पास जंगलों में पुलिस को सोनू की सिर कटी लाश मिली थी। पुलिस पूछताछ में मेहताज ने बताया कि वह सोनू की हरकतों से तंग आ गई थी, इसलिए उसने अपने भाई  सद्दाम के साथ मिलकर सोनू की हत्या कर दी। पुलिस ने  गुरुवार को तीनों से पूछताछ के बाद सोनू का कटा सिर भी बरामद कर लिया।

Sonu Murder Case क्या है

पुलिस पूछताछ में सद्दाम ने बताया कि उसकी बहन मेहताज  थावंला के आईटीआई कॉलेज में पढ़ती थी। कुछ दिन कॉलेज में पढ़ने के बाद वहां उसकी दोस्ती सोनू नामक युवक से हो गई थी। सोनू रोज उनके घर आकर मेहताज को परेशान करने लगा। उसने मेहताज की कुछ अश्लील फोटो भी खींच ली थी जिससे सोनू उस पर दबाव बना सके। सद्दाम ने आगे बताया कि कुछ दिनों से उसकी बहन परेशान लग रही थी। इसलिए एक दिन उसने मेहताज से परेशानी का कारण पूछा और उसकी बहन ने सोनू नामक युवक के परेशान करने के बारे में बताया।

कैसे दिया हत्याकांड को अंजाम

मेहताज की बात सुनकर सद्दाम एकदम गुस्से में आ गया और उसने अपने दोस्त रिजवान और बहन को इस हत्याकांड में शामिल कर लिया। सबसे पहले मेहताज ने फोन करके सोनू को सोमवार शाम 7 बजे सैफनी के बैरुआ पुल पर आने को कहा। थोड़ी देर बाद सोनू पुल पर पहुंच गया और उसके बाद मेहताज और सोनू पास के ही गन्ने के खेत में मिलने चले गए। जैसे ही सोनू मेहताज से बातचीत करने लगा तभी सद्दाम और रिजवान आए और सोनू को पीटना शुरू कर दिया। थोड़ी देर तक पीटने के बाद सद्दाम ने झट से सोनू की गर्दन काट दी और उसकी लाश पास के डंपिंग ग्राउंड में फेंक दी। तीनों ने उसके बाद खून से सने कपड़ों को उतारा और नए कपड़ों को पहनकर गांव में वापस आ गए।

Sonu Murder Case पर पुलिस का बयान

रामपुर एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पुलिस ने सोनू का कटा हुआ सिर और हत्या में इस्तेमाल छुरी बरामद कर ली और आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:-

Honor Killing :- बहन ने किया लव मैरिज तो भाई ने बहनोई की कर दी हत्या

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *