Israel Hezbollah Conflict में 500 लेबनानियों की मौत 1700 घायल, PM नेतन्याहू ने लोगों से की ये अपील

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे संघर्ष में स्थिति बहुत गंभीर हो गई है। सोमवार को फिर से इजराइल ने लेबनान पर 1600 रॉकेट से हवाई हमला किया, जिसमें 500 लोगों की मौत हो गई और 1700 घायल है। इजराइली पीएम नेतन्याहू ने वीडियो संदेश के जरिए लेबनानी लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है। वर्ष 2006 के बाद यह लेबनान पर इजरायल द्वारा दूसरा बड़ा हमला है।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: September 24, 2024 2:21 pm

Israel Hezbollah Conflict

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव ने एक गंभीर मोड़ ले लिया है। सोमवार रात इजराइल ने लेबनान पर अब तक का सबसे घातक हवाई हमला करते हुए 1600 रॉकेट दागे। इस हमले में 500 लोगों की मौत हो गई और 1700 से अधिक घायल हैं। वर्ष 2006 के बाद इजराइल द्वारा लेबनान पर ये दूसरा बड़ा हमला है।

पीएम नेतन्याहू  ने वीडियो संदेश के जरिए लेबनानी लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है। फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने का अनुरोध किया है ताकि सभी देश मिलकर इस संघर्ष को बढ़ने से रोक सकें।

हिजबुल्लाह के कितने कमांडर मारे गए अब तक

Israel- Hezbollah Conflict में अब तक  तीन कमांडर्स मारे जा चुके हैं। अगस्त में चीफ कमांडर फुआद शुकर मारा गया, इसी महीने सितंबर में टॉप कमांडर इब्राहिम अकिल को एयर स्ट्राइक में मार गिराया गया और सोमवार को अली कराकी के ठिकानों पर भी हमला करके उसे मार गिराया गया।

पीएम नितन्याहू ने वीडियो संदेश में ये क्या कहा

  •  पीएम ने कहा उनकी जंग आतंकी संगठन हिजबुल्लाह से है, वे लेबनानी लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते।
  •  उन्होंने कहा, हिजबुल्लाह में सामने से लड़ने की हिम्मत नहीं है, इसलिए वह लोगों को ढाल बनाकर  घर, हॉस्पिटल और  पुलिस स्टेशन से हमला कर रहे हैं।
  • इजराइली पीएम ने कहा- पहले उन्होंने हम पर हमला किया था, इसलिए हम इसके जवाब में वापस उन पर हमला कर रहे हैं।
  • पीएम ने लेबनानी लोगों को आश्वासन दिया कि जंग खत्म होने के बाद वे अपने घरों में वापस लौट सकते हैं।

अमेरिका, मिस्र, तुर्की ने अब तक क्या बयान दिए

राष्ट्रपति जो बाइडन ने  Israel – Hezbollah Conflict को लेकर दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा मध्य पूर्व में और सैनिक भेजे जाएंगे ताकि क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।

तुर्की ने इजराइली हमले की निंदा करते हुए पूरी दुनिया से इजरायल के खिलाफ कारवाई की मांग की है।

मिस्र ने अपनी हवाई सेवा लेबनान की राजधानी बेरुत के लिए रद्द कर दी है।

यह भी पढ़ें:-

Israel Airstrike : हिजबुल्लाह के हजार रॉकेट लॉन्चर्स हुए तबाह, रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *