एक अक्टूबर से बदल जाएंगे कई नियम…आपकी जेब पर पड़ सकता है असर

2 दिन बाद यानी 1 अक्टूर से कई नियम बदलने जा रहे हैं. इन बदलावों का असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है यानी आपके खर्च बढ़ने वाले हैं. LPG,PNG, ATF, क्रडिट कार्ड से लेकर मजदूरी दर और सुकन्या समृद्धि योजना में बदलाव हो सकता है.

Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 29, 2024 4:28 pm

 rules will change from October

1 अक्टूबर से कई जरूरी नियमों में बदलाव होने जा रहा है. इन बदलावों का असर आम लोगों के जीवन पर सीधा पड़ने वाला है. ये बदलाव आपकी जेब पर असर डालेगा और आपका खर्च बढ़ने वाला है. LPG की कीमत, PPF , क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम शामिल हैं.

LPG की दरों में हो सकता बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां LPG का मूल्यांकन करती हैं. इसके आधार पर तेल कंपनियां इनकी कीमत में बदलाव भी करती है. एक तारीख को घरेलू या कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव होता है.LPG के दाम बढ़ेंगे या कम होंगे या पिछले महीने वाले ही रहेंगे इसका पता एक अक्टूबर को सुबह चल जाएगा.

ATF और CNG-PNG में बदलाव की संभावना

महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एयर टर्बाइन फ्यूल यानी ATF और CNG-PNG के दाम भी बदलाव कर सकती है. तेल कंपनियां इनके दाम बढ़ा सकती और घटा भी सकती हैं. ATF के दाम बढ़ने का मतबल है हवाई यात्रा महंगा होना. यदि CNG के दाम बढ़ते हैं तो बस,ऑटो में सफर महंगा हो सकता है. PNG महंगी होने से पाइप के जरिए घर में आने वाली गैस महंगी हो जाएगी.

3. HDFC क्रेडिट कार्ड में हो सकता बदलाव
HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अक्टूबर से असर पड़ेगा. HDFC बैंक ने अपने कुछ क्रेडिट कार्ड के लायल्टी प्रोग्राम को लेकर बदलाव किए हैं.

बढ़ी हुई मिलेगी न्यूनतम मजदूरी

एक अक्टूबर से श्रमिकों को बढ़ी हुई मजूदरी मिलेगी. केंद्र सरकार ने श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दर बढ़ाकर 1035 रुपये प्रतिदिन तक कर दी है. निर्माण, साफ-सफाई, समान उतारने और चढ़ाने आदि काम करने वाले श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी दर 783 रुपये प्रतिदिन मिलेगी. अर्ध-कुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी दर 868 रुपये प्रति दिन होगी. कुशल, लिपिक और बिना हथियार वाले चौकीदार या गार्ड के लिए न्यूनतम मजदूरी दर 954 रुपये प्रतिदिन होगी. चौकीदारी या गार्ड का काम करने वालों के लिए न्यूनतम मजदूरी दर 1035 रुपये प्रतिदिन होगी. अत्यधिक कुशल और हथियारों के साथ चौकीदारी या गार्ड का काम करने वालों के लिए न्यूनतम वेतन दर 1035 रुपये प्रति दिन होगी.

सुकन्या समृद्धि योजना के नियम में हो सकता बदलाव

 rules will change from October : एक अक्टूबर से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों का अकाउंट सिर्फ कानूनी अभिभावक ही संचालित कर सकेंगे. पहले ऐसा नहीं था. अगर बच्ची का अकाउंट ऐसे शख्स द्वारा खोला गया है जो उसका कानूनी अभिभावक नहीं है तो उसे एक अक्टूबर से यह अकाउंट बच्ची के माता-पिता या कानूनी अभिभावक को ट्रांसफर करना होगा.

ये भी पढ़ें : शेयर बाजार हुआ बम-बम…ऑल टाइम हाई पर Nifty

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *