दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बड़े Drugs Racket का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने वेस्ट दिल्ली के रमेश नगर इलाके से 208 किलो कोकीन बरामद की। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2080 करोड़ रुपये है, यह कोकीन नमकीन के पैकेटों में छुपा कर रखी गई थी जिस पर चटपटा मिक्चर या टेस्टी ट्रीट का नाम लिखा हुआ था। पुलिस ने अब तक इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और एक फरार है। जांच जारी है।
2 अक्टूबर को भी हुई थी ड्रग्स बरामद
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में छापामारी करके करीब 5600 करोड़ रुपए की कोकीन और थाईलैंड में निर्मित प्रतिबंधित मेरवाना ड्रग्स बरामद की। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था जिनके नाम है तुषार गोयल, हिमांशु, औरंगजेब और भारत जैन, जिनकी निशानदेही पर रमेश नगर इलाके में छापेमारी की गई। स्पेशल सेल ने दोनों ही मामलों में अब तक 7600 करोड़ की ड्रग्स बरामद की जो अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है।
Drugs Racket का कौन है मास्टरमाइंड
स्पेशल सेल की पूछताछ में आरोपी तुषार ने बताया कि ड्रग्स का यह गोरख धंधा दुबई से संचालित हो रहा है और इन सब का मास्टरमाइंड विजेंद्र बसोया नाम का व्यक्ति है। तुषार ने बताया कि दुबई से ड्रग्स सबसे पहले मुंबई आती है उसके बाद सड़क मार्ग के जरिए देश के अलग-अलग इलाकों व पब में पहुंचाई जाती है। पुलिस ने विजेंद्र बसोया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है और उसकी तलाश की जा रही है।
Drugs Racket पर पुलिस का बयान
स्पेशल सेल ने बयान देकर बताया कि रमेश नगर ड्रग्स सिंडिकेट मामले में हापुड के एखलाक को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक विदेशी व्यक्ति की तलाश जारी है जो छापामारी से पहले ही फरार हो चुका था।
यह भी पढ़ें:-नवादा में Land dispute के चक्कर में 80 घर जलाएं, पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 9 को किया गिरफ्तार