ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से Extra Marital Affair के चक्कर में हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना मंगलवार रात की है, जहां महाराष्ट्र की दो खानाबदोश जनजातियां के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई , पांच घायल हैं और चार बच्चे और एक महिला का हमलावरों ने अपहरण कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर 13 लोगों को हिरासत में लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
Extra Marital Affair का क्या है मामला
मंगलवार रात 10:30 बजे सुंदरगढ़ जिले के करमडीही गांव में तीन महिलाओं और दो पुरुषों की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। इसमें पांच लोग घायल हैं, जिन्हें पास के ही सुंदरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना दो समूह के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स में हुए विवाद को लेकर हुई। आरोपियों ने पांच लोगों का अपहरण भी कर लिया है जिनकी तलाश जारी है।
घटना में हुई पांच मृतक लोगों के नाम
छमा भोला, पुंदी पवार, सुभाष पवार, चानम कुमार भोंसले और भुक्या कैला।
स्थानीय लोगों के बयान
स्थानीय लोगों ने बताया, कि महाराष्ट्र के घुमंतु समूह का रहने वाला अविनाश का गांव के ही कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। अविनाश ने दो शादियां की थी। मंगलवार की रात हमलावरों ने उसके समुदाय के लोगों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें पांच की मौत हो गई और पांच घायल है।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बयान दिया कि आरोपियों की तलाश में एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है। जिनके साथ पांच प्रभारी निरीक्षक और चार पुलिस प्लाटून भी शामिल है। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर तैनात कर दिया गया है। हमलावरों का पता लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने अंदेशा लगाया है की घटना में आदिवासी शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने अब तक महिलाओं सहित 13 लोगों को हिरासत में लिया है जिनमें अधिकतर बिहार और झारखंड के निवासी हैं।
यह भी पढ़ें
Delhi Crime : जामिया नगर में बुलेट सवार ने रोकने पर एसएचओ की पिटाई की, बाप-बेटे गिरफ्तार