NEET मामले में NTA से जवाब तलब, काउंसलिंग पर ये कहा

NEET को लेकर देश में भर में बवाल मचा हुआ हैं. लगभग 13 लाख परीक्षार्थियों की निगाहें नीट परीक्षा को लेकर हो रहे विवाद पर टिकी हुईं हैं. इसी बीच कुछ अभ्‍यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में भी गुहार लगाई है।

Supreme Court on NEET
Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: June 12, 2024 5:00 pm

नीट परीक्षा मामले में आगामी सुनवाई 08 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होनी है। वर्तमान में परीक्षा परिणाम को लेकर चिंता बनी हुई है।

इस साल कुल 24 लाख छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें 13 लाख से ज़्यादा छात्रों ने सफलता हासिल की। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि 9 फ़रवरी से 10 अप्रैल 2024 तक थी और परीक्षा 5 मई 2024 को आयोजित की गई थी। परिणाम 4 जून को घोषित किए गए, जिससे उम्मीदवार  चिंताग्रस्त हैं।

NEET को लेकर NTA के ख‍िलाफ श‍िकायतों की भरमार

नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर मेडिकल फील्ड (Medical field) में बवाल मचा हुआ है। परीक्षा में धांधली को लेकर छात्र एनटीए (NTA) से तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. 67 टॉपर्स , ग्रेस मॉर्क्स, एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने की वजह से एनटीए शक के घेरे में आ गया है। सुप्रीम कोर्ट में एनटीए के खिलाफ कई याचिका दायर हो चुकी हैं, जिसके जवाब में एनटीए अपना पक्ष भी सामने रख चुका है और अब जांच कमेटी भी बिठा दी गई है। इसी बीच आंध्र प्रदेश से एक और याचिक दायर कर दी गई है।

NTA को फटकार

अब 8 जुलाई को सुनवाई, बढ़ते बवाल और लगातार दायर हो रहे NEET 2024 PIL को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच ने 11 जून को अर्जेंट हियरिंग की। नीट पेपर लीक (NEET Paper leak), नीट कैंसिल (NEET Exam cancel) करने की और री एनईईटी (Re- NEET 2024 )की मांग वाली याचिकाओं पर एनटीए (NTA) को नोटिस भी जारी कर दिया है। लेकिन NEET 2024 काउंसलिंग पर रोक या किसी फैसले से दूर है। वेकेशन बेंच ने वकीलों को चीफ जस्टिस के ज़रिए NEET का केस लिस्टिंग के लिए आने की बात कही। इसी के साथ नीट 2024 पर अगली सुनवाई की डेट भी दे दी, जो 8 जुलाई है।

काउंसलिंग पर कोई रोक नहीं

नीट 2024 पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने कहा कि ‘नोटिस जारी कर रहे हैं, इस बीच एनटीए अपना जवाब दायर करेगा। लेकिन काउंसलिंग शुरू होने देते हैं। हम NEET 2024 Counselling पर रोक नहीं लगा रहे हैं।’लाइव लॉ के अनुसार, एडवोकेट जे साई दीपक ने बेंच के समक्ष नीट रिजल्ट 2024 को चुनौती देने वाली नई याचिकाओं (NEET PILs 2024) का जिक्र किया। जिसमें नीट में ग्रेस मार्क्स सिस्टम को चैलेंज किया गया है। इस पर भी जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा कि आप इसे रजिस्ट्री के सामने मेंशन करें और इसे CJI के माध्यम से लिस्टिंग के लिए आने दें।ला

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस अमानुल्लाह ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील से कहा, ‘ऐसा नहीं है कि आपने कर दिया तो वह पवित्र हो गया। पवित्रता प्रभावित हुई है। इसलिए हमें जवाब चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘आपको कितना समय चाहिए? क्या दोबारा खुलने पर तुरंत जवाब देंगे? नहीं तो काउंसलिंग शुरू हो जाएगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *