भारत का सामना मेजबान अमेरिका (USA) से न्यूयॉर्क(Newyork) के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में था। खेल शुरू होने से पहले तक दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी थीं । टीम इंडिया ने आयरलैंड (Ireland) को 8 विकेट से और पाकिस्तान (Pakistan) को 6 रन से मात दी थी।
टॉस जीतकर भारत में किया गेंदबाजी का फैसला
अमेरिका ने टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)के 25वें मुकाबले में भारत को जीत के लिए 111 रन का टारगेट दिया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। अमेरिका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बनाए।
सौरभ नेत्रवलकर ने भारत को शुरुआत में ही दो झटके दिए, उसके बाद वन डाउन पर वीकेटकीपर ऋषभ पंत उतरे पर वे भी जल्दी ही आउट हो गये। सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को मुश्किल से निकाला और शिवम दुबे (Shivam Dubey) ने उनका बखूबी साथ निभाया। इन दोनों बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन ने भारत ने 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत की इस टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है और उसने छह अंक लेकर सुपर आठ (Super Eight) में जगह पक्की कर ली है।
अर्शदीप का शानदार प्रदर्शन
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर अमेरिका को बल्लेबाजी का मौका दिया लेकिन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में अमेरिका को दोहरा झटका दिया जिससे टीम अंत तक नहीं उबर सकी। भारत के लिए इस मैच में अर्शदीप सिंह ने चार ओवरों में 9 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए. वहीं उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए । अर्शदीप सिंह ने मैच के पहले ओवर में दो विकेट लेकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी। भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी , जबकि अमेरिका ने इस मैच के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए। अमेरिका की ओर से नीतीश कुमार ने सर्वाधिक 27 रन बनाए।उनके अलावा स्टीवन टेलर ने 24 रन बनाए.
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं
भारत की शुरुआत भी अमरीका की ही तरह अच्छी नहीं रही और टीम ने विराट कोहली के रूप में पहला विकेट खोया। कोहली कोई भी रन बनाए बिना आउट हुए। इसके बाद सौरभ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी बहुत जल्दी आउट कर दिया। वन डाउन उतरे ऋषभ पंत 18 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गए। तीन विकेट गिरने के बाद एक समय टीम मुश्किल में दिख रही थी। सूर्यकुमार और शिवम ने भारत को संभाला और जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव 49 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन और शिवम दुबे 35 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने बढ़िया ढंग से मैच को पार लगाया।
अमेरिका को क्यों लगी 5 रन की पेनल्टी
सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी की । दोनों बल्लेबाजों ने अमेरिका के गेंदबाजों पर दबाव बनाया और लगातार बड़े शॉट खेले। इस बीच, लगातार तीसरी बार ओवर समय पर शुरू नहीं होने के कारण अमेरिकी टीम पर पांच रनों की पेनाल्टी लगाई गई।
ये भी बता दें कि ये मैच अमेरिका के इस मैदान पर T20 Worldcup 2024 का आखिरी मैच था इसके बाद ये ग्राउंड डिस्मेंटल कर दिया जाएगा।