भारत ने 15 दिन पहले हुए पहलगाम आतंकी हमले का पाकिस्तान को जवाब दे दिया है। मंगलवार -बुधवार की दरमियानी रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक चलाए गए भारत के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले कर करीब 70 आतंकियों को ढेर कर दिया है और उनके ठिकानों को ध्वस्त कर दियाा है। पाकिस्तान के आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के मुख्यालय ध्वस्त हो गए हैं। पाकिस्तान सरकार ने इन हमलों के बाद पंजाब प्रांत में आपातकाल की स्थिति की घोषणा कर दी है।इन हमलों की पुष्टि करते हुए पाकिस्तान ने 26 नागरिकों की मौत होने की बात कबूल की है।
इस हमले से बौखलाए पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी जारी है जिसमें कुछ भारतीय नागरिकों की मौत होने की सूचना मिल रही है। अमेरिका, चीन, और संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों से संयम बरतने और शांति की ओर कदम बढ़ाने की अपील की है।
भारत की ओर सुबह 10.30 बजे प्रेस ब्रीफिंग की गई जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मीडिया को पाकिस्तान की ओर से भारत में तीन दशक से जारी आतंकी कार्रवाई और पहलगाम आतंकी हमले का हवाला दिया और भारत की जवाबी कार्रवाई को संयमित बताया। विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया जिसमें खुफिया एजेंसियों से मिली सटीक जानकारी के आधार पर आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के किसी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया. केवल आतंकी ठिकानों को ही बर्बाद किया गया। भारत की ओर से 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। जिसमें लश्कर-ए-तैयबा (LeT), जैश-ए-मोहम्मद (JeM), और हिज्बुल मुजाहिदीन (HM) के आतंकी ट्रेनिंग सेंटर शामिल हैं।
भारत ने जिन 9 ठिकानों को ध्वस्त किया, वे हैं :-
बहावलपुर (Bahawalpur) – लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय, “मरकज सुब्हान अल्लाह ”
मुरीदके (Muridke) – लश्कर-ए-तैयबा का ही एक और प्रमुख ठिकाना।
तेहरा कलां (Tehra Kalan) – हिजबुल मुजाहिदीन का ठिकाना।
सियालकोट (Sialkot) – लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने का स्थान।
भीमबर (Bhimber) – हिजबुल मुजाहिदीन का ठिकाना।
कोटली (Kotli) – हिजबुल मुजाहिदीन का ठिकाना।
मुघलकोट (Mughalkot) – लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना।
मुज़फ्फराबाद (Muzaffarabad) – लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने
गुलपुर (Gulpur) – लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना।
मसूद अजहर के परिवार के 10 मारे गए
भारत की इस कार्रवाई में जैश के आतंकी सरगना मसूद अजहर के बहन और बहनोई समेत 10 रिश्तेदार मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि अजहर का पूरा परिवार भारत के हमले के समय मरकज में मौजूद था। इसी वजह से हमले में उसका बेटा, बड़ी बहन, बहनोई और चार बच्चों की मौत हो गई है। इसके अलावा उसके 4 खास गुर्गे भी मारे गए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले माह 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी। जब 15 दिनों तक पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें :-TRF के आतंकियों ने पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या की, मृतकों में दो विदेशी भी