देश की राजधानी दिल्ली में इस बार होने वाली रामलीला में सेना के शौर्य को लोग देख पाएंगे. रामलीला के मंचन से पहले बड़े से LED स्क्रीन पर ऑपरेशन सिंदूर की झलकियां लोग देखेंगे. दिल्ली की सभी रामलीला कमेटियों की संस्था श्री रामलीला महासंघ की विशेष बैठक में इसका फैसला लिया गया. नई दिल्ली स्थित कान्स्टिटूशन क्लब में महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. रामलीला आयोजन के दौरान होने वाली समस्याओं का एक मंच पर निवारण करने के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में चांदनी चौक क्षेत्र के सांसद प्रवीण खण्डेलवाल विशेष रूप से शामिल हुए. बैठक में रामलीला कमेटियों के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्यों से सांसद प्रवीण खंडेलवाल और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया.
कावड़ और हज की तर्ज पर रामलीला कमेटियों को निःशुल्क सुविधाओं की मांग
श्री रामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली सरकार कावड़ सेवा और दिल्ली हज को सभी सुविधाएं निःशुल्क देती है, उसी तरह प्रभु श्रीराम का संदेश घर-घर पहुंचाने में वर्षों से लगी रामलीला कमेटियों को भी बिजली, पानी, ग्रांउण्ड, सफाई आदि की सुविधाएं निःशुल्क मिले. उन्होंने बताया कि मुगलों और अंग्रेजों के शासन काल में भी रामलीलाओं को सभी सुविधाएं निःशुल्क मिलती थी.
महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि पिछले साल डीडीए ने ऑन लाइन बुकिंग में रामलीलाओं के लिए ग्राउण्ड 10 दिन से ज्यादा बुक नहीं किये, कुछ रामलीला ग्राउण्ड ऑक्शन के लिए रिजर्व किए गए. रामलीला मंचन की तैयारियों के लिए कम से कम 45 दिन लगते हैं, डीडीए और अन्य सभी विभाग 45 दिनों के लिए ग्राउण्ड निःशुल्क बुक करे. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा रामलीला कमेटियों के लिए लाईसेंस आवेदन बहुत कठिन प्रक्रिया है, उन्होंने इसे सरल करने की मांग सांसद प्रवीण खंडेलवाल और प्रशासन के लोगों से की. इसी तरह दिल्ली की बिजली कम्पनी रामलीलाओं के लिए बिजली उपलब्ध कराने के लिए बहुत ही जटिल प्रक्रिया है उसे भी आसान करने की मांग उन्होंने की. श्री रामलीला महासंध के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने सांसद प्रवीण खण्डेलवाल को सभी समस्याओं से अवगत कराया. सांसद प्रवीण खंडेलवाल से संघ ने मांग की सभी समस्याओं के समाधान के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को लागू किया जाए.
सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिया आश्वासन
चांदनी चौक क्षेत्र के सांसद प्रवीण खण्डेलवाल ने दिल्ली की रामलीला कमेटियों को आश्वासन दिया कि वे व्यक्तिगत रूप से दिल्ली की रामलीला आयोजन से जुड़ी सभी सिविक एजेंसियों से सभी समस्याओं को रामलीला आयोजन से पूर्व ही समाधान कराएंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि दिल्ली में रामलीला मंचन पिछले साल की भांति ही इस वर्ष बहुत ही भव्य एवं शांतिपूर्ण वातावरण सम्पन्न होगा. प्रभु श्री राम का आशीर्वाद हम सब पर है और इसी प्रकार बना रहेगा .
पर्यटन के तौर पर रामलीला को विकसित करेंगे
दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा हर राज्य की अपनी अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान है. दिल्ली की सांस्कृतिक पहचान यहां की रामलीला है. दिल्ली की रामलीला को देखने के लिए देश के अलग अलग हिस्सों से लोग आते हैं.इसलिए दिल्ली की रामलीला को पर्यटन के तौर पर विकसित करने की योजना पर काम करना होगा.जिससे दिल्ली की रामलीला को देशभर के लोग जान पाएंगे.
22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन
श्री रामलीला महासंघ के महामंत्री सुभाष गोयल ने बताया कि इस वर्ष रामलीला महोत्सव 22 सितम्बर से 3 अक्तूबर 2025 तक मनाया जायेगा और दशहरा पर्व 2 अक्तूबर 2025 को पूरे विश्व में धूम धाम से मनाया जायेगा. इस मौके पर सांसद प्रवीण खण्डेलवाल का शक्ति की प्रतीक हनुमान जी गदा भेंट कर सम्मान किया गया. इस अवसर सर्वश्री लव कुश रामलीला कमेटी के पवन गुप्ता, सत्यभूषण जैन, अशोक विहार रामलीला कमेटी महेन्द्र नागपाल, कश्मीरीगेट रामलीला कमेटी जत्थेदार अवतार सिंह पूर्व मेयर, पीतमपुरा रामलीला कमेटी के कृष्ण बासिया, करोलबाग श्री सनातन धर्म रामलीला समिति, सम्पूर्ण रामायण, एनएसपी, आजाद मार्किट रामलीला कमेटी, केशव धार्मिक रामलीला कमेटी त्रिनगर, धार्मिक एकता मंच सावन पार्क, शालीमार बाग रामलीला कमेटी, श्री रामलीला कमेटी ढक्का गांव, श्री धार्मिक रामलीला कमेटी पश्चिम विहार, श्री सनातन धर्म रामलीला समिति पंजाबी बाग, सियाराम लीला मंचन बुद्ध विहार, न्यू वक्त क्लब मंगोलपुरी, हिन्दू पर्व समारोह समिति रोहिणी, श्री रघुनन्दन लीला समिति दिल्ली केन्ट, श्री रामलीला कमेटी शाहदरा, श्री बालाजी रामलीला कमेटी सूरजमल विहार, श्री रामलीला कमेटी इन्द्रप्रस्थ विस्तार, श्री हनुमत धार्मिक रामलीला कमेटी सीबीडी शाहदरा, आदर्श रामलीला कमेटी जीटीबी के गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुए .
यह भी पढ़े:- जन्मकुंडली का रहस्यमय और गूढ़ भाव माना जाता है अष्टम भाव