IND vs England Test : ओवल में चौथे दिन के मुकाबले ने मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचाया

Yभारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा व आखिरी टेस्ट मैच चौथे दिन ऐसे रोमांचक मुकाबले में तब्दील हो गया, जहां दोनों टीमें अपनी-अपनी जीत की उम्मीद कर रही हैंं। इंग्लैंड ने सुबह एक विकेट पर 50 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया तो शुरूआत में ही बेन डकट (54) और ओली पोप (27) आउट हो गए, जिससे इंग्लैंड दबाव में आ गया था। लेकिन जब हैरी ब्रुक (111) और जो रूट (105) ने 195 रन की साझेदारी की, जिसने पूरा मैच इंग्लैंड के पक्ष में जाता दिखा।

Written By : रामनाथ राजेश | Updated on: August 4, 2025 12:43 am

पांचवां टेस्ट मैच के  ब्रुक ने महज़ 91 गेंदों में नाबाद 111 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे जबकि रूट ने अपनी 39वीं टेस्ट शतकीय पारी खेलकर अपने देश में सर्वाधिक शतक लगाने रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक कीर्तिमान बनाया। चाय के बाद प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज की बॉलिंग से ज़बरदस्त वापसी की। कृष्णा ने तीन विकेट, सिराज ने दो विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड 337/6 पर आ गया। इस वापसी से भारतीय खेमे में उत्साह का संचार हो गया। खराब रोशनी के कारण मैच को समय से पहले समाप्त करना पड़ा। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 35 रन  बनाने हैं, जबकि भारत को जीत के लिए 4 विकेट लेने हैं। अचानक बारिश और खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया। मैच बीच में ही खत्म करना सभी के लिए निराशाजनक रहा।  चौथे दिन का खेल 6 विकेट के नुकसान पर 337 रन बना लिए थे।

मैच की वर्तमान स्थिति
इंग्लैंड 337/6, जीत के लिए 35 रन चाहिए
भारत को जीत के 4 विकेट चाहिए। मौसम की स्थिति पर निर्भर करता है कि पांचवां दिन कैसे खुलता है।सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के अंतिम दिन भारत का  इरादा सीरीज को 2‑2 से बराबर करना है, ताकि एंडरसन‑तेंदुलकर ट्रॉफी को साझा किया जा सके। वोक्स की चोट और वर्कलोड मैनेजमेंट का भी बड़ा असर हो सकता है। मैन ऑफ द मैच की दौड़ में रूट और ब्रुक अग्रणी हैं। इंग्लैंड जीत गया तो सीरीज पर 3‑1 से कब्ज़ा कर लेगा, और अगर भारत चार विकेट और हासिल कर लेता है, तो मैच ड्रॉ होगा और सीरीज 2‑2 से बराबर होगी। अच्छी बात ये है कि इस मैच का परिणाम आना लगभग तय माना जा रहा है। फिलहाल जेमी स्मिथ 2 रन बनाकर और ओवर्टन 0 पर खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें :-IND vs ENG Test Match: इंग्लैंड़ ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर बनाए 50 रन, भारत के पास अभी 324 रन की लीड