भारत बांग्लादेश को हराकर पहुंचा एशिया कप के फाइनल में

IND vs BAN Asia Cup Super-4: एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 मुकाबले में भारत (India) ने 41 रनों से बांग्लादेश (Bangladesh) को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवां मैच जीत लिया है। बल्लेबाजों में अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma) के बाद गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने दिखाया दम। अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

Written By : ध्रुव गुप्ता | Updated on: September 25, 2025 8:07 am

दुबई (Dubai) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को भारत पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया। भारत इस टूर्नामेंट में एकलौती टीम है जो कोई भी मुकाबला नहीं हारी है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 169 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में विपक्षी टीम महज 127 रनों पर सिमट गई।

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सैफ हसन और तंजीद हसन पहले विकेट के लिए सिर्फ 4 रन जोड पाए और तंजीद सस्ते में पवेलियन लौट गए। जसप्रीत बुमराह आज अपने पुराने रंंग में दिखे और 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके जिसमें दोंनो ओपनर्स शामिल हैं। इसके बाद परवेज हुसैन एमोन 21 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर अभिषेक शर्मा को कैच थमा बैठे। बांग्लादेश के मध्यक्रम ने आज मानो सरेंडर कर दिया था। तौहीद ह्रदोय 7 रन, शमीम हुसैन 0, जाचरी अली और मोहम्मद सैफुद्दीन 4-4 रन पर आउट हो गए। बांग्लादेश की तरफ से सिर्फ सैफ हसन लड़ाई लड़ते हुए नजर आए जिन्होंने 51 गेंदों पर 69 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।

बांग्लादेश की शुरुआत बहुत खराब नहीं हुई थी और पावरप्ले के बाद उनका स्कोर एक विकेट पर 44 रन था। लेकिन मिडल ओवर्स में भारतीय स्पिन गेंदबाजों (Spin Bowlers) ने गेम को कंट्रोल किया और बांग्लादेशी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती को 2, कुलदीप को 3, अक्षर पटेल और तिलक वर्मा को 1-1 विकेट मिले।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए जो भारत जैसी मजबूत टीम के लेवल के हिसाब से कम माने जा रहे थे। भारत की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर शानदार शुरुआत की और पहली विकेट के लिए 77 रन जोड़े जब शुभमन गिल को रिशाद हुसैन ने 29 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। अभिषेक शर्मा दुर्भाग्य से 75 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद भारत की बैटिंग ने संघर्ष किया और आने वाले बल्लेबाज कुछ खास कर नहीं पाए। हार्दिक पंड्या ने 29 गेंदों पर 38 रन जरूर बनाए लेकिन उनका स्ट्राइक रेट भी उम्मीद के मुताबिक कम ही था।

भारत को एशिया कप के आने वाले जरूरी मैचों में अपनी फील्डिंग पर ध्यान देना होगा भारत ने आज चार कैच छोड़े और पिछले मैच में भी कैचिंग काफी निराशाजनक थी । बुधवार के नतीजे के बाद श्रीलंका इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है और कल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली मुकाबला वर्चुअल सेमीफाइनल है।

ये भी पढ़ें – भारत दक्षिण कोरिया को हराकर बना एशिया कप हॉकी विजेता, विश्व कप में जगह पक्की की

One thought on “भारत बांग्लादेश को हराकर पहुंचा एशिया कप के फाइनल में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *