Jammu-Kashmir : आतंकवाद पर गृहमंत्री की बैठक के बाद एक्शन, आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में बढ़ रही आतंकी(terrorist) घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) ने मैराथन बैठक की. गृहमंत्री ने सुरक्षा बलों को आतंकियों के खिलाफ खुली कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिसके बाद जवान आतंकियों (terroristे) पर टूट पड़े हैं. एक आतंकी ढेर (Terrorist Killed) हो गया है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में (terrorist Killed )आतंकी ढेर
Written By : संतोष कुमार | Updated on: June 17, 2024 12:42 pm

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अरगाम इलाके में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया (Terrorist Killed) है. शुरुआत में खबर थी कि इलाके में दो आतंकी छिपे हुए हैं. आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों के जवानों ने ऑपरेशन चलाया और एक आतंकी को मार गिराया. इलाके में आतंकियों की तलाशी अभियान जारी है.जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ यह एक्शन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा पर मैराथन बैठक के दूसरे ही दिन हुई है.

जम्मू का दौरा करेंगे CDS अनिल चौहान

Jammu में अचानक बढ़े आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी आज जम्मू का दौरा करेंगे. CDS अनिल चौहान नगरोटा में व्हाइट नाइट कॉर्प्स मुख्यालय में बैठक कर क्षेत्र की मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

Jammu-Kashmir में फिर बढ़े आतंकी हमले

पिछले दो हफ्तों में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में चार स्थानों पर हमले कर केंद्र की नई सरकार को चुनौती दी है. आतंकियों के हमले CRPF के एक जवान और दो आतंकियों सहित 11 लोगों की मौत हो गई. 9 जून को शिवखोड़ी में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 10 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी, जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए थे.

12 जून को दो (Terrorist Killed) आतंकी ढेर

घाटी में अचानक बढ़े आतंकी हमले का जवानों ने मुहतोड़ जवाब दिया है. 12 जून को कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया (Terrorist Killed) था और उनके पास से भारी मात्रा में सेना और गोला-बारूद बरामद किया था.

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकी घटना पर गृहमंत्री सख्त

मोदी 3.0 में जम्मू कश्मीर में आतंकी घटना बढ़ने को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. अमित शाह ने जवानों को आतंकियों को सख्ती के साथ कुचलने का निर्देश दिया है, जिसका असर जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में दिखने लगा है और आतंकी मारे जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *