वार्ता के दौरान कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने फिल्म की कहानी, अपने-अपने किरदारों और शूटिंग के अनुभवों पर खुलकर बात की। दोनों कलाकारों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
कार्तिक आर्यन ने कहा कि यह फिल्म एक नई तरह की रोमांटिक कहानी पेश करेगी, जो आज की पीढ़ी से गहराई से जुड़ती है। वहीं अनन्या पांडे ने फिल्म को अपने करियर का एक खास प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि दर्शकों को इसमें भावनाओं, प्यार और मनोरंजन का भरपूर मेल देखने को मिलेगा।
यह फिल्म सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि रिश्तों के स्तर पर भी एक पुनर्मिलन है, क्योंकि निर्देशक समीर विद्वांस के साथ 2023 की ‘सत्यप्रेम की कथा’ के बाद यह कार्तिक आर्यन की दूसरी फिल्म है। इसके अलावा, यह फिल्म कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे को भी एक बार फिर साथ लाती है, जिन्हें इससे पहले पांडे की दूसरी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में एक साथ देखा गया था।
पॉलिटिकल बाज़ार के संवाददाता से बातचीत के दौरान, कार्तिक आर्यन ने इस विषय पर कहा कि वे हमेशा कंटेंट को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भले ही निर्देशकों के साथ उनका एक सहज जुड़ाव बन जाता है, लेकिन यह जुड़ाव उनकी फिल्म चुनने की स्वतंत्रता को सीमित नहीं करता।
इसी बातचीत के दौरान दोनों कलाकारों ने दिल्ली के मौसम से लेकर अपने सह-कलाकार नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ के साथ काम करने के अनुभवों पर भी खुलकर चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान दोनों सितारों ने फोटोग्राफर्स के लिए पोज़ दिए और फैन्स के उत्साह का भी जवाब दिया। फिल्म “तू मेरी, मैं तेरा — मैं तेरा, तू मेरी” को लेकर राजधानी में आयोजित यह कार्यक्रम चर्चा का केंद्र बना रहा और सोशल मीडिया पर भी इसकी झलकियां तेजी से वायरल हो रही हैं।
फिल्म “तू मेरी, मैं तेरा — मैं तेरा, तू मेरी” इस दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है और दर्शक अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में टिकट बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :- तीखे संवाद और अद्भुत अभिनय से ‘धुरंधर ’ दर्शकों को बाँधे रखती है