भारत ने गुवाहाटी में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा, टी20 सीरीज में अजेय बढ़त

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3–0 की अजेय बढ़त बना ली। वनडे सीरीज 2–1 से गंवाने के बाद यह जीत भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है, खासकर ऐसे समय में जब अगले माह टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है।

14 गेंदों में 50 रन बनाने के बाद उत्साहित अभिषेक शर्मा
Written By : रामनाथ राजेश | Updated on: January 25, 2026 11:31 pm

टी20 सीरीज के इस तीसरे  मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 153 रन पर 9 विकेट तक सीमित कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाया और नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से कीवी बल्लेबाज़ बड़े स्कोर की नींव नहीं रख सके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाए। ओपनर अभिषेक शर्मा ने मात्र 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी ने मुकाबले को शुरुआती ओवरों में ही एकतरफा बना दिया।

पहली ही गेंद पर संजू सैमसन के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद भी वन-डाउन बल्लेबाज़ ईशान किशन ने आक्रामक रुख बनाए रखा और सिर्फ 13 गेंदों में 28 रन बनाकर रन गति को और तेज कर दिया। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 57 रनों की संयमित लेकिन आक्रामक पारी खेलते हुए पारी को संभाला और टीम को आसानी से जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

भारतीय बल्लेबाज़ों की इस आक्रामकता के सामने न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ पूरी तरह बेबस नज़र आए और भारत ने महज 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की पारी: 153/9 (20 ओवर)

विकेटों का पतन (न्यूजीलैंड):
1–18, 2–34, 3–57, 4–76, 5–98, 6–117, 7–132, 8–145, 9–153

भारत की जवाबी पारी: 155/2 (10 ओवर)

अभिषेक शर्मा  20 गेंद 68 रन  (नॉट आउट)

सूर्य कुमार यादव 26 गेंद 57 रन (नॉट आउट)

वर्ल्ड कप से पहले मजबूत संकेत

इस जीत को टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की आक्रामक सोच, स्पष्ट बल्लेबाज़ी क्रम और कप्तानी संतुलन का प्रमाण बताया जा रहा है। वनडे सीरीज की निराशा के बाद टी20 फॉर्मेट में इस तरह का प्रदर्शन भारतीय ड्रेसिंग रूम के आत्मविश्वास को नई ऊर्जा देने वाला माना जा रहा है। गुवाहाटी में मिली यह जीत बताती है कि भारतीय टीम सही समय पर सही लय में लौट रही है। अब चुनौती यही होगी कि शेष मुकाबलों में भी इस आक्रामकता और निरंतरता को बनाए रखा जाए।

ये भी पढ़ें :-किशन-सूर्यकुमार की आंधी में उड़ा न्यूजीलैंड, भारत ने दूसरा टी-20 भी जीता

One thought on “भारत ने गुवाहाटी में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा, टी20 सीरीज में अजेय बढ़त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *