Air India Express Row : चालक दल के सदस्‍य काम पर लौटे, धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं एयरलाइन्स की उड़ानें

टाटा समूह (Tata Group) की अगुवाई वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) धीरे-धीरे अपनी उड़ानें बहाल कर रही है। इसके साथ ही नेटवर्क को स्थिर कर रही है। दूसरी ओर बीमार होने की सूचना देकर छुट्टी पर गए चालक दल (Cabin Crew Members) के सभी सदस्य काम पर लौट आए हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फाइल फोटो
Written By : पी. शंकर | Updated on: May 12, 2024 5:13 pm

हवाई सफर (Air Travel) करने वाले यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है। टाटा समूह (Tata Group) की अगुवाई वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) धीरे-धीरे अपनी उड़ानें बहाल कर रही है। इसके साथ ही नेटवर्क को स्थिर कर रही है। दूसरी ओर बीमार होने की सूचना देकर छुट्टी पर गए चालक दल (Cabin Crew Member) के सभी सदस्य काम पर लौट आए हैं।

धीरे-धीरे अपनी उड़ानें बहाल कर रही है एयर इंडिया एक्सप्रेस

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को दी जानकारी में बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस धीरे-धीरे अपनी उड़ानें बहाल करने के साथ अपने नेटवर्क को स्थिर कर रही है। दूसरी ओर बीमार होने की सूचना देकर छुट्टी पर गए उनके सभी सदस्य काम पर लौट आए हैं। हालांकि, एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से अभी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

एयरलाइन ने आज भी कम से कम 20 से ज्‍यादा उड़ानें रद्द कीं

टाटा समूह की अगुवाई वाली एयरलाइन एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने आज भी कम से कम 20 से ज्‍यादा उड़ानें रद्द (Flights cancelled) कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी को मंगलवार सुबह तक स्थिति पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद है। एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में चालक दल के एक वर्ग की हड़ताल के कारण मंगलवार रात से करीब 260 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं थीं।

एयरलाइन्स ने चालक दल के 25 सदस्यों की सेवा समाप्ति वापस लिया

इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में मुख्य श्रम आयुक्त ने एयरलाइन और चालक दल सदस्‍यों के बीच सुलह के लिए एक बैठक बुलाई, जिसके बाद हड़ताल वापस ले ली गई। इसके साथ ही एयरलाइन ने चालक दल के 25 सदस्यों को जारी सेवा समाप्ति का पत्र भी वापस ले लिया। इस बैठक में एयरलाइन और एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। एयरलाइन ने चालक दल के 200 से ज्‍यादा सदस्‍यों के अचानक अवकाश पर चले जाने के बाद चालक दल के कुछ सदस्‍यों को बर्खास्‍त कर दिया था। उल्‍लेखनीय है कि टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया एक्‍सप्रेस रोजाना 380 उड़ानें संचालित करती है, जिसमें औसतन 120 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 260 घरेलू सेवाएं शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *