Union Budget 2024: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है। बजट के दौरान वित्त मंत्री ने पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा है कि संगठित क्षेत्र में पहली बार जॉब शुरू करने वालों को 1 महीने की सैलरी दी जाएगी। 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, (Employees’ Provident Fund Organisation) में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा?
वित्त मंत्री(Nirmala Sitharaman) ने कहा कि सरकार की 9 प्राथमिकताओं में से रोजगार और कौशल विकास भी एक है. पहली बार नौकरी करने वालों को इसके तहत बड़ी मदद सरकार देने जा रही है। संगठित क्षेत्र में पहली बार नौकरी शुरू करने वालों को दी जाने वाली अधिकतम राशि 15 हजार रुपये होगी। यह पैसा EPFO में रजिस्टर्ड लोगों को मिलेगा। इसके साथ ही कहा कि इस साल के लिए शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का फोकस गरीब, महिला और युवा पर रहेगा। सरकार नौकरी के अवसर बढ़ाएगी।
कितने लाख युवाओं को मिलेगा लाभ
इससे 2.1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा। पहली नौकरी वाले वह युवा, जिनकी सैलरी 1 लाख रुपए से कम होगी। उनको इस स्कीम का फायदा मिलेगा। वित्त मंत्री ने रोजगार और कौशल विकास के लिए 2 लाख करोड़ रुपए के आवंटन किया। यह पांच योजनाओं के माध्यम से पीएम पैकेज(Prime Ministers’ package) के तहत दिया जाएगा।
20 लाख युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग दी जायेंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Union Budget 2024 बजट पेश करते हुए कहा कि 20 लाख युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके अलावा रोजगार देने पर सरकार इंसेंटिव देगी और रोजगार देने पर सरकार इंसेंटिव की 3 स्कीम लाई जाएंगी। PM योजना के तहत 3 चरणों में इंसेंटिव (Incentive) दी जाएगी, इंडस्ट्री के साथ मिलकर वर्किंग हॉस्टल (Working Hostel) बनाएंगे।
कितने लाख युवाओं को (EPFO) से होगा फायदा
10 लाख युवाओं को EPFO से फायदा हो सकता है।( EPFO) में रजिस्ट्रेशन पर इंसेंटिव(Incentive) मिलने का भी ऐलान वित्त मंत्री ने किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(Nirmala Sitharaman) ने बजट पेश करते हुए कहा कि इस बार सरकार का फोकस रोजगार पैदा करने पर है ।रोजगार के मौकों के लिए 5 स्कीम का ऐलान किया गया है और रोजगार के लिए सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया है।
आइये जानते हैं इन योजनाओं के बारे में जिसे(Scheme A), (Scheme B) और (Scheme C)के कैटगरी में बांटा गया है।
(Scheme A)
Direct Benefit Transfer (DBT) एक पेयमेंट स्कीम लागू होगा, जिसके तहत पात्र कर्मचारियों को एक महीने के वेतन के बराबर राशि तीन अलग-अलग किस्तों में वितरित की जाएगी। यह राशि 15,000 रुपये से अधिक नहीं होगी।
(Scheme B)
स्कीम B के तहत वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) ने विनिर्माण क्षेत्र(Manufacturing Sector) में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए आगामी योजना की घोषणा की। पहली बार नौकरी पाने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार की गई इस योजना में उन्हें नौकरी के शुरुआती चार वर्षों के लिए ईपीएफओ अंशदान से संबंधित प्रोत्साहन दिया जाएगा।
(Scheme C)
स्कीम C के तहत, नियोक्ताओं को हर एक नए नियुक्त कर्मचारी के लिए (EPFO) कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए दो साल की अवधि में 3,000 रुपये प्रति माह तक का रीइंबर्समेंट(Reimbursement) प्राप्त होगा।
यह भी पढ़े: Budget 2024: वित्त मंत्री का युवाओं को खास तोहफा! ये हैं भारत की 9 प्राथमिकताएं