बक्सर (Buxar) में तैयार इस हथियार को बिहार के अलग-अलग जिलों के अलावा यूपी के बॉर्डर इलाको में भी सप्लाई की अंदेशा लगाई जा रही है। एक ही साथ इतने हथियार मिलने से पुलिस भी हैरान हैं।
निर्माण में शामिल कई लोग फरार
Gun Factory राष्ट्रीय राजमार्ग 922 के किनारे चंदा गांव में चल रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में हथियार बनाए जा रहे हैं। मुंगेर से कुछ लोग आकर हथियार बनाने का काम कर रहे हैं। जब पुलिस ने छापेमारी की तो बड़े पैमाने पर अर्ध निर्मित हथियार बरामद किए गए।
7 लोग को गिरफ्तार
गन फैक्ट्री मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मकान मालिक भी शामिल है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक व्यक्ति सीतामढ़ी का है और बाकी पांच लोग मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे कुछ दिनों से इस काम में लगे हुए थे। पुलिस सभी से पूछताछ कर कई अहम सबूत जुटा रही है।
ये सामान किए गए जब्त
छापेमारी में पुलिस ने पिस्टल टाइगर प्लेट 36 पीस, कॉर्क रड 35 पीस, बैरल 33 पीस, बट 20 पीस, ड्रिल मशीन 3 पीस, लेथ मशीन 1 पीस, ग्रैंडर 1 पीस, औक चीन मोबाइल फोन जब्त किया है।
यूपी के सीमावर्ती जिलों में भी सप्लाई की आशंका
बक्सर (Buxar) में तैयार इस हथियार को बिहार के अलग-अलग जिलों के अलावा यूपी के बॉर्डर इलाको में भी सप्लाई की अंदेशा लगाई जा रही है। एक ही साथ इतने हथियार मिलने से पुलिस भी हैरान हैं।
निर्माण में शामिल कई लोग फरार
पुलिस के मुताबिक घर चल रही mini gun factory में अवैध पिस्टल का निर्माण चालू था। जिसमें उपयोग होनेवाले सामग्री बरामद की गई है। साथ हीं अभी सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस हथियार के निर्माण में शामिल कई लोग अभी फरार बताए जा रहे हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने क्या बताया
आरोपियों का कहना है कि वे कुछ दिनों से इस काम में लगे हुए थे। पुलिस अब साइंटिफिक तरीके से जांच कर रही है, इसमें और कितने लोग शामिल हैं और कितने हथियार पहले बनाए गए है और कहां-कहां सप्लाई किए गए। इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जा जा रही है।
ये भी पढ़ें:पहली तारीख को महंगाई की सौगात…आज से महंगा हो गया LPG Cylinder