रोजगार सृजन है मूल उद्देश्य : फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने कहा कि मेरी शुरू से सोच रही है कि बिहार (Bihar) में काम किया जाए जिससे यहां रोजगार सृजन हो सके। वर्षों से चंपारण टॉकीज (champaran Takies) के जरिए इस काम को मूर्त रूप दिया जा रहा है। अब इस कंपनी से जुड़कर मैं काफी खुश हूं। मैंने इस कंपनी में निवेश किया है और सह संस्थापक (Co- founder) के रूप में इसमें शामिल हुई हूं। यह कंपनी किसानों से जुड़ी है और उन्हें बाजार तक ले जा रही है। लेमनग्रास चाय, (lemangrass tea) मोरिंगा सत्तू, गुड़, कतरनी चावल (katrani rice) सहित इसके सभी उत्पाद गुणवत्ता में अच्छे हैं, और मैं इनका उपयोग भी करती हूं।कंपनी ने मोरिंगा सत्तू और कतरनी चावल लॉन्च की। उन्होंने अपनी फिल्म ‘करियठी’ (film kariathi) को देखने की अपील भी सिनेमा प्रेमियों से की।
अंतरराष्ट्रीय हो कंपनी की पहचान :
इस अवसर पर चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के अधिकारी कुमोद रंजन ने कहा कि संस्थान से यह कंपनी जुड़ी हुई है, और हमलोग चाहते हैं कि इसकी पहचान राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो। इस कंपनी के प्रोडक्ट गुणवत्तापूर्ण हैं।
निवेशकों से बिहार आने के लिए करें आग्रह:
बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामलाल खेतान (Ramlal kheran)ने कहा कि नीतू चंद्रा अब इस कंपनी से जुड़ गयीं हैं। इसलिए इस कंपनी का नाम और बड़ा हो गया है। मैं फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा से आग्रह करना चाहता हूं कि वह निवेशकों को बिहार में निवेश करने के लिए आग्रह करें।
किसानों की संख्या 50 हजार के पार :
कंपनी के संस्थापक रमन कुमार ने कहा कि 2017 में इस कंपनी की शुरुआत हुई थी, और अब 5000 किसान इस कंपनी से जुड़ चुके हैं। कोरोना काल में हमने लेमनग्रास टी को पेश किया जिससे अनेक लोगों की इम्युनिटी मजबूत हुई और वह अपने जीवन की रक्षा कर सके। रौनक कुमार ने कहा कि हम आगे भी किसानों को जोड़ेंगे। इस समय 5000 में से 1000 महिला किसान कंपनी से जुड़कर कार्य कर रही हैं। प्रिया पांडे (Priya panday) ने कहा कि नीतू चंद्रा के कंपनी से जुड़ने से अब कंपनी तेजी से आगे बढ़ सकेगी। उनकी प्रसिद्धि का लाभ कंपनी को मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें :-बजट 2025: 12 लाख तक टैक्स फ्री, कृषि-उद्योग को बढ़ावा, बिहार को विशेष पैकेज