‘मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल’ की विजेता बनकर गर्व से भारत लौटीं अनुराधा गर्ग

Anuradha Garg- Mrs Globe International 'मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल' जैसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता के मंच पर अपने रूप—सौंदर्य का पताका वैश्विक स्तर पर फहराते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिताब हासिल कर देश का मान—सम्मान बढ़ाने वाली मिसेज अनुराधा गर्ग की इस बेमिसाल जीत का राजधानी दिल्ली में जमकर जश्न मनाया गया।

अनुराधा गर्ग
Written By : रामनाथ राजेश | Updated on: April 18, 2025 10:27 am

अनुराधा गर्ग की कामयाबी का जश्न यहां के द पार्क होटल में मनाया गया और इस अवसर पर बाकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया गया।

बता दें कि प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के साथ शक्ति व शालीनता की प्रतिमूर्ति अनुराधा गर्ग ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। बताया जाता है कि ‘मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल’ जैसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता के मंच पर अनुराधा गर्ग ने दमदार उपस्थिति के जरिये अपने आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प के साथ भारतीय नारीत्व की भावना को वैश्विक मंच पर जमकर दर्शाया। कुछ समय पहले जब वह इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची थीं, तो उन्हें शुभकामना देने के लिए उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

अनुराधा गर्ग के नाम और तस्वीर से लैस बैनर और पोस्टर पूरे इलाके में अटे पड़े थे और उनके शुभचिंतक और प्रशंसक ‘मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल’ जैसे वैश्विक मंच पर उनकी सफलता की कामना के साथ ईश्वर से दुआ भी कर रहे थे। खास बात यह कि भारत की शीर्ष रूप—सुंदरियों का उचित मार्गदर्शन करने में हमेशा अग्रणी मिसेज इंडिया इंक की राष्ट्रीय निदेशक मोहिनी शर्मा भी इस अवसर पर अनुराधा गर्ग के साथ मौजूद रहकर अद्भुत पल के उत्साह को साझा कर रही थीं।

प्रेस कांफ्रेंस में मोहिनी शर्मा ने कहा, ‘अनुराधा गर्ग प्रेरणा की किरण हैं। वह भारतीय महिलाओं के साहस, शान और नारीत्व का बेहतरीन प्रतिनिधित्व करती हैं। हमेगं आज यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि उन्होंने ‘मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल’ की विजेता बनकर भारत को गौरवान्वित किया है।’ वहीं, अपना आभार जताते हुए अनुराधा गर्ग ने कहा, ‘वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक विशेषाधिकार और जिम्मेदारी भरा काम था। मुझे खुशी है कि इस वैश्विक मंच पर मैं हमारे देश की सांस्कृतिक सुंदरता और भारतीय महिलाओं की ताकत को बेहतर तरीके से प्रदर्शित कर सकी। यह सिर्फ़ मेरी यात्रा नहीं है, बल्कि यह हर उस महिला की है, जो सपने देखती और उसे पूरा करने की हिम्मत भी रखती है।’

ये भी पढ़ें :-सुप्रीम कोर्ट का वक्फ कानून पर अंतरिम आदेश, जानें क्या है खास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *