Arvind Kejriwal : केजरीवाल को फिर नहीं मिली जमानत, फैसला सुरक्षित

Arvind Kejriwal अभी जेल में ही रहेंगे। सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है

Written By : संतोष कुमार | Updated on: November 7, 2024 7:55 am

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से कोर्ट से राहत नहीं मिल सकी है. दिल्‍ली हाईकोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है. साथ ही अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर भी हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसमें दिल्‍ली के सीएम ने ED द्वारा की गई अपनी गिरफ्तारीको अदालत में चुनौती दी है.

जेल से बाहर आने लग सकते हैं 5-7 दिन और

बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी को अवैध बताए जाने वाले सीएम केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुनाने में पांच से सात दिन का वक्‍त लग सकता है. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है, लेकिन भ्रष्‍टाचार के मामले में अरविंद केजरीवाल फिलहाल सीबीआई की हिरासत में हैं.

केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिल चुकी अंतरिम जमानत

प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) को पहले ही अंतरिम जमानत मिली हुई है. अब CBI से जुड़े भ्रष्‍टाचार निरोधक अधिनियम के केस में बुधवार सुबह साढ़े दस बजे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

निचली अदालत की बजाए सीधे हाईकोर्ट पहुंचे केजरीवाल

शराब घोटाले में CBI द्वारा गिरफ्तार केजरीवाल ने जमानत के लिए निचली अदालत में याचिका दाखिल नहीं की, बल्कि सीधा दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पिछली सुनवाई पर CBI ने इस बात पर आपत्ति भी जताई थी, लेकिन केजरीवाल की तरफ से कहा गया कि वो जमानत के लिए सीधा हाईकोर्ट आ सकते हैं, सुप्रीम कोर्ट ने कई मामलों में ये व्यवस्था दी है, जिसके बाद कोर्ट ने CBI को जवाब दाखिल करने का नोटिस देते हुए सुनवाई बुधवार के लिए तय की थी.

केजरीवाल को जेल से बाहर आने का मिल सकता है मौका

केजरीवाल को ED मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली हुई है. अगर दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिलती है तो केजरीवाल के जेल से बाहर आने का रास्ता खुल सकता है. सुप्रीम कोर्ट में CM केजरीवाल ने अपनी गिरफ़्तारी को चुनौती देते हुए उसे अवैध बताया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उठाये गये क़ानूनी सवालों को देखने के लिए मामले को बड़ी बेंच के पास भेज दिया था. साथ ही उन्हें अंतरिम ज़मानत देने का आदेश दिया था.

इसी साल मार्च में हुई थी केजरीवाल की गिरफ्तारी

शराब घोटाले के आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) को इसी साल मार्च में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में CBI भ्रष्‍टाचार को लेकर जांच कर रही है, वहीं ED मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में केजरीवाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. आज CBI के केस में केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई है.

भी पढ़ें :Updated: अरविंद केजरीवाल CBI की तीन दिन की रिमांड पर, होगी पूछताछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *