अरविंद केजरीवाल फिर गिरफ्तार
राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की CBI की ओर से गिरफ्तारी के बाद सुनवाई शुरू हुई. सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी का मेमो राउज एवेन्यू कोर्ट को दिया. CBI ने कोर्ट को बताया कि हमने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है.
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर CBI की दलील
CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा कि 16 मार्च 2021 को एक शराब नीति को लेकर एक कारोबारी अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मिलना चाहते हैं. 20 मार्च को के कविता और मगुनता रेड्डी की मुलाकात हुई. विजय नायर, आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज को बैठक के लिए को-ऑर्डिनेट करने के लिए कहा गया. लॉकडाउन होने के बावजूद प्राइवेट प्लेन से साउथ से एक टीम दिल्ली आई. मीटिंग हुई. जबकि, कोरोना चरम पर था. बुच्ची बाबू ने रिपोर्ट विजय नायर को दी और फिर वो मनीष सिसोदिया के पास पहुंची. साउथ ग्रुप ने बताया कि दिल्ली की शराब नीति (liquor policy) कैसी होनी चाहिए.
CBI ने केजरीवाल की पांच दिन की रिमांड मांगी
सीबीआई ने शराब घोटाले (liquor scam) में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की पांच दिन की रिमांड मांगी CBI शराब घोटाले (liquor scam) में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है. CBI के आग्रह पर कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को तीन दिन की CBI रिमांड पर सौंप दिया।
कोर्ट में बिगड़ी केजरीवाल की तबीयत
राउज एवेन्यू कोर्ट में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तबीयत खराब हो गई. अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल डाउन हो गया है. उन्हें दूसरे रूम में बैठाया गया.
केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में डाली याचिका वापस ली
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी रिहाई पर दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से अंतरिम रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में डाली गई याचिका वापस ले ली. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के वकील ने कहा कि हाईकोर्ट ने कल मेरी जमानत के निचली अदालत के आदेश में कई कमियां गिनाई हैं. इसे चुनौती देते हुए नई याचिका दाखिल करना चाहता हूं.
बीजेपी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
शराब घोटाले में CBI द्वारा अरविंद (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार किए जाने पर दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल पर निशाना साधा है. बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल सूत्रधार हैं. शराब नीति में कमीशन, दलाली और चोरी किसने की ? कानून अपना काम कर रहा है, उसका स्वागत करना चाहिए. दिल्ली पानी के लिए तरस रही है और आम आदमी पार्टी (AAP) की मंत्री अपनी सरकार के खिलाफ अनशन कर रही है.