दुबई के डुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल का यह मुकाबला नजदीकी और रोमांचक साबित हुआ और भारत ने आख़िरी ओवरों में जीत दर्ज की।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी शुरुआत की। साहिबज़ादा फ़रहान (57) और फख़र ज़मान (46) की 84 रनों की पार्टनरशिप से टीम ने मजबूत शुरुआत की, लेकिन उसके बाद बड़े पतन के चलते पूरा स्कोर 146 पर सिमट गया। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों को झटका दिया और 4/30 का महत्वपूर्ण स्पेल खेला। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी सटीक लाइन-लेंथ से दबाव बनाए रखा।
https://shorturl.fm/GhkNz
https://shorturl.fm/vOQ0Y