Asian Hockey Championship : भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया

Asian Hockey Championship में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) का धमाल जारी है। टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान( Pakistan) को हराया। इसके साथ ही भारत की एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ यह आठवीं जीत है । पाकिस्तान बस दो मैच ही जीत सका।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: September 14, 2024 8:15 pm

Asian Hockey Championship ट्रॉफी में शनिवार को  भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराकर आठवीं जीत का रिकॉर्ड बना दिया। यह मैच चीन के हुलुनबुइर हॉकी ट्रेनिंग बेस में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में भारत के साथ पांच और टीमों ने भाग लिया है  जिनके नाम है- पाकिस्तान, साउथ कोरिया, मलेशिया, चीन और जापान। एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। इस चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 2011 में हुई थी। इसमें भारत ने चार बार, पाकिस्तान  तीन बार और एक बार साउथ कोरिया भी टूर्नामेंट जीत चुका है।

कैसे शुरू हुआ मुकाबला

मुकाबला शुरू होते ही  पाकिस्तान की ओर से अहमद नदीम ने  सातवें मिनट में सबसे पहले गोल किया। पाकिस्तान 1-0 से आगे हो गया । उसके बाद टीम इंडिया (Indian Hockey Team)ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए मैच के 13वें मिनट में  पेनल्टी कार्नर के जरिए गोल कर दिया। यह गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh)  ने किया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान की बराबरी कर ली। उसके बाद मैच के दूसरे क्वार्टर में  टीम इंडिया पाकिस्तान पर शुरुआत से ही हावी रही। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने फिर से मैच के 19 वें मिनट में गोल कर दिया।  कप्तान का यह गोल निर्णायक साबित हुआ और टीम इंडिया ने   60 मिनट के मैच में 2-1 से जीत हासिल कर ली ।

Asian Hockey Championship में भारत का अब तक का प्रदर्शन

  •  भारत ने दक्षिण कोरिया को 3-1 से हराया
  •  दूसरे मैच में मलेशिया को 8-1 से हराया
  •  तीसरा मैच में जापान को 5-1 से हराया
  •  चौथे मैच में चीन को 3-0  से हराया

अब सेमी फाइनल  में भारत…

अब 16 सितंबर  को भारतीय टीम (Indian Team)  सेमीफाइनल मैच खेलेगी। पाकिस्तान ने भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अभी सेमीफाइनल के लिए तीसरी टीम का नाम तय नहीं हुआ है, साउथ कोरिया या मलेशिया से हो सकता है।

भारत-पाकिस्तान ने अब तक एक दूसरे को एशियन हॉकी टूर्नामेंट में कितनी बार हराया

Asian Hockey Championship में भारत का हमेशा पाकिस्तान पर दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने आठ जीते हैं और पाकिस्तान ने दो में जीत दर्ज की है। दो मैच ड्रॉ रहे .

यह भी पढ़ें

Indian Hockey Team ब्रिटेन को हराकर पहुंची सेमीफाइनल में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *