Atishi 21 को लेंगी दिल्ली के CM पद की शपथ, इन्हें मिल सकती है कैबिनेट में जगह

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी(Atishi) 21 सितंबर यानी शनिवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. उनके साथ कैबिनेट के मंत्रियों को भी शपथ दिलायी जाएगी. आतिशी अपनी कैबिनेट में एक दो नए चेहरों को शामिल कर सकती हैं.

Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 19, 2024 11:48 am

 21 सितंबर को Atishi का शपथ ग्रहण
21 सितंबर को सादे समारोह में आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. दिल्ली के LG वीके सक्सेना उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. सीएम पद की शपथ के साथ ही मंत्रिमंडल का भी शपथ ग्रहण होगा. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद AAP विधायक दल ने आतिशी को अपना नया नेता चुना था. LG वी के सक्सेना ने राष्ट्रपति को भेजी अपनी सिफारिश में 21 सितंबर को आतिशी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण का प्रस्ताव रखा है

इन लोगों को फिर मिल सकता है मौका
Atishi के कैबिनेट में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन जैसे को फिर से मंत्री बनाया जा सकता है. आतिशी के कैबिनेट में दो दलित चेहरों को भी शामिल किया जा सकता है.

इन नए नामों की है चर्चा
आतिशी की कैबिनेट में कुछ नए चेहरे दिखाई दे सकते हैं. करोलबाग से विधायक विशेष रवि या कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार को पूर्व समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद की जगह दी जा सकती है. जरनैल सिंह, सोमनाथ भारती, दुर्गेश पाठक और संजीव झा के नामों पर भी विचार हो रहा है. ये सभी आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुए मंत्री पद के लिए संभावित दावेदार माने जा रहे हैं.

कैबिनेट में बड़े फेरबदल की संभवना नहीं
दिल्ली विधानसभा चुनाव में केवल पांच महीने बचे हैं, ऐसे में मंत्रालयों में बड़े फेरबदल की संभावना कम दिखती है. गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन को उनका पुराना मंत्रालय मिलने की पूरी संभावना है. दलित समुदाय से एक चेहरे सहित दो नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है.

कैसे होगा विभागों का बंटवारा
दिल्ली में सीएम के बाद कुल छह मंत्री बनाए जा सकते हैं.चुनाव में कम वक्त और विभागों की जानकारी के चलते मौजूदा मंत्रियों को उनके वर्तमान विभागों के साथ बनाए रखा जा सकता है. केजरीवाल सरकार में आतिशी के पास 13 विभागों की जिम्मेदारी थी.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी Atishi…AAP विधायक दल की चुनी गईं नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *