BCECEB ने ITI की 32 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए जारी किया कार्यक्रम, जानें कब क्या

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद यानि Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB ) ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2024 की काउंसलिंग को लेकर विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रदेश के 111 सरकारी आईटीआई(ITI) में 32,772 सीटों पर नामांकन होने है और इसकी प्रक्रिया शुरू हो रही है।

Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: July 29, 2024 4:09 pm

उम्मीदवारों को दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) करना होगा वह 4 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। इसके आधार पर पहले राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट (Provisional Seat Allotment) 9 अगस्त को जारी किया जाएगा।अभ्यर्थी अपना एलॉटमेंट लेटर 9 से 17 अगस्त के बीच डाउनलोड कर सकते हैं । इसके आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) और एडमिशन(Admission) 10 से 17 अगस्त के बीच होगा।

बिहार आईटीआई(ITI) प्रवेश 2024 के बारे में

बिहार आईटीआई प्रवेश 2024 राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) बिहार ITI प्रवेश आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है। ITICAT बिहार में शीर्ष सरकारी और निजी संस्थानों में ITI प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा है।

दूसरे राउंड के लिए 25 अगस्त को जारी होगा एलॉटमेंट ऑर्डर

दूसरे राउंड के लिए प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट ऑर्डर 25 अगस्त को जारी होगा। इसके आधार पर एलॉटमेंट ऑर्डर डाउनलोड 25 से 2 सितंबर तक होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन(Document Verification)  और एडमिशन 27 से 2 सितंबर तक होगा।

बिहार आईटीआई प्रवेश 2024: परिणाम

परिणाम जारी होने के बाद, अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके बीसीईसीई (BCECEB) की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाना होगा। प्राधिकारियों द्वारा एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी और उसके आधार पर अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

बिहार आईटीआई(ITI) प्रवेश 2024: काउंसलिंग

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को काउंसलिंग सेशन के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यक्रम स्थल पर जाना होगा। काउंसलिंग के दौरान, उम्मीदवारों को अधिकारियों द्वारा दिए गए विकल्पों के आधार पर अपने लिए कोर्स और कॉलेज चुनना होगा।

काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाने चाहिए:

बिहार ITICAT 2024 स्कोर कार्ड

प्रवेश पत्र (Admit Card)

कक्षा 10 की अंकतालिका और उत्तीर्णता प्रमाण पत्र

अधिवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)

जाति प्रमाण पत्र(Caste Certificate)

चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)

यह भी पढ़े:- Union Budget 2024: बजट में युवाओं की बल्ले-बल्ले पहली जॉब पर युवाओं को मिलेंगे 15 हजार रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *