Haryana Election Result : बड़ा उलटफेर…BJP और कांग्रेस में चूहा बिल्ली का खेल

हरियाणा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. सुबह से बढ़त लिए कांग्रेस अब पूरी तरह से पिछड़ती नजर आ रही है. कांग्रेस को अभी भी बाजी पलटने की उम्मीद.है।

Written By : संतोष कुमार | Updated on: October 8, 2024 12:30 pm

Haryana Election Result

दूसरी ओर कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा सरकार बनाने को लेकर आश्‍वस्‍त हैं. उन्‍होंने कहा क‍ि रुझानों के ट्रेंड के अनुसार कांग्रेस बहुमत में रहकर अपने बलबूते सरकार बनाएगी और उसे किसी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि उनसे चेहरे पर परेशानी के भाव साफ दिख रहे हैं.

रुझानों को लेकर हुड्डा ने क्या कहा ?
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, मौजूदा रुझानों के अनुसार, कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. पार्टी (सीएम चेहरा) तय करेगी. कांग्रेस अपना बहुमत लाएगी. इसका श्रेय पार्टी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सभी पार्टी नेताओं और हरियाणा की जनता को जाता है.” दरअसल, हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा 48 सीटों पर आगे (खबर लिखे जाने तक) थी, जबकि कांग्रेस 33 सीट पर.सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होने के बाद से ही राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है. टीवी चैनलों पर उपलब्ध शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को भाजपा से आगे दिखाया गया था, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने बाद में तेजी से बढ़त बना ली.

90 सीट वाली हरियाणा में बहुमत का आंकड़ा 46
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है. राज्य के 22 जिलों में 93 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई.  Haryana Election Result के रुझानों से विधानसभा चुनाव में भाजपा को लगातार तीसरी बार जीत मिलने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस को 10 साल बाद सत्ता में लौटने की उम्मीद है.

एग्जिट पोल हो रहा फेल
चुनाव के बाद कई ‘एग्जिट पोल’ हरियाणा चुनाव में गलत साबित हो रहे हैं. एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया गया था.. राज्य में कुल 67.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. बहरहाल, भाजपा ने दावा किया है कि वह लगातार तीसरी बार राज्य में सत्ता में लौटेगी.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल से बन रही कांग्रेस की सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *