अंजिनी, वरुण धवन (Varun Dhawan) की भतीजी हैं ,वह पिछले कुछ दिनों से अपनी पहली फिल्म (Binny And Family) को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान संजय त्रिपाठी(Sanjay Tripathi) ने संभाली है। इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी हो चुका है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) एक नई कहानी और नई स्टारकास्ट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने वाली हैं।
फिल्म का रिलीज डेट जानें
यह फिल्म तीन पीढ़ियों के बीच के रिश्तों को दर्शाती है। फिल्म को शशांक खेतान (Shashank Khaitan) और मृगदीप सिंह लांबा (Mrigdeep Singh Lamba) ने पेश किया है, जबकि संजय त्रिपाठी (Sanjay Tripathi) ने इसे लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण महावीर जैन फिल्म्स और वेवबैंड प्रोडक्शंस ने किया है। ‘बिन्नी एंड फैमिली’ 30 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हर जेनरेशन की कहानी है ये फिल्म
यह फिल्म प्राचीन रीति-रिवाजों और आधुनिक विचारों के बीच की जटिलता को दर्शाती है। (Binny And Family) हर जेनरेशन की कहानी है। इस मूवी में पुराने जमाने के संस्कार और मॉडर्न जमाने के विचार के बीच के कॉम्प्लिकेशन को दिखाया गया है।
फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म में पंकज कपूर (Pankaj Kapur) और राजेश कुमार (Rajesh Kumar) जैसे दिग्गज सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। शिवपुरी हिमानी, चारु शंकर और नमन त्रिपाठी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। एकता कपूर (Ekta Kapoor) इस फिल्म का निर्माण महावीर जैन के साथ मिलकर करी हैं।
सितारों ने अंजिनी को दीं शुभकामनाएं
फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही स्टार्स ने अंजिनी (Anjini Dhawan) को गुड लक विश करना शुरू कर दिया। वरुण धवन(Varun Dhawan) ने हार्ट इमोजी बनाकर अंजिनी के लिए अपना प्यार और सपोर्ट दिखाया है। अंजिनी (Anjini Dhawan) के साथ खुशी कपूर(Khushi Kapoor) के अच्छे रिश्ते हैं। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और लिखा कि यह मेरे सबसे अच्छे दोस्त की पहली फिल्म है। अंजिनी धवन की डेब्यू फिल्म पर करण जौहर (Karan Johar) ने प्यार जताया है। उन्होंने कहा कि इस मूवी ने उनकी आंखों में आंसू ला दिए। उन्होंने कहा कि अंजिनी पूरी फिल्म में प्यारी लग रही हैं। शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इमोजी बनाई।
यह भी पढ़े:BCECEB ने ITI की 32 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए जारी किया कार्यक्रम, जानें कब क्या