Bomb threat : दिल्ली में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस जांच में जुटी

Bomb Threat : एक बार फिर दिल्ली (Delhi) के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अब ग्रेटर कैलाश इलाके के समर फील्ड्स स्कूल (Summer Fields School) को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया है।

Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: August 2, 2024 3:09 pm

Bomb threat 

स्कूल की प्रिंसिपल को एक ईमेल(Email) मिला, जिसमें लिखा है कि स्कूल में बम रखा गया है। इस ईमेल के मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने स्कूल में जांच शुरू की। ईमेल मिलने के 10 मिनट के भीतर छात्रों को बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस टीम स्कूल में सर्च ऑपरेशन(Search Operation) चलाया गया

स्कूल प्रशासन ने तुरंत इस मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। पुलिस टीम ने स्कूल में सर्च ऑपरेशन(Search Operation) चलाया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल में बम होने की खबर फर्जी है। जांच के बाद स्कूल परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ये घटना एक अगस्त को हुई।

धमकी भरा मेल कहां से आ रहा हैं

Bomb threat का मेल किस डोमेन (Domain) से भेजा गया है। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि कई स्कूलों को पहले ही धमकी भरे मेल मिल चुके हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि क्या यह धमकी भरा मेल भी उसी डोमेन से आया है।

इससे पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी हैं

बीते 30 अप्रैल को भी नोएडा (Noida) और दिल्ली (Delhi) के कई स्कूलों में ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई थी। हालांकि, जांच के बाद पुलिस को कुछ भी नहीं मिला था। पुलिस ने बताया था कि बम की धमकी का हॉक्स कॉल किया गया था।

सूचना के बाद एंबुलेंस (Ambulance), बम डिफ्यूज स्कवाड(Bomb Squad) की टीम पहुंची

एहतियात के तौर पर पुलिस ने स्कूल को खाली कराया। इसके बाद एंबुलेंस, बम डिफ्यूज स्कवाड सहित अन्य टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस की जांच में स्कूल के अंदर कुछ नहीं मिला।

स्कूल की प्रिंसिपल ने पुलिस का आभार जताया

स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि हम पुलिस के आभारी हैं कि उन्होंने हमारा भरपूर समर्थन किया क्योंकि वे तुरंत आ गए। यहां कुछ ही छात्र बचे हैं, हम बस कुछ अभिभावकों के आने और अपने बच्चों को ले जाने का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े:Government Jobs : बिहार के युवाओं के लिए मौका, इसी साल होगी 20 हजार सिपाहियों की भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *