बिहार लोकसेवा आयोग ने प्रधान शिक्षक और हेडमास्टर की लिखित परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। प्रधान शिक्षक के 40, 247 पदों और हेडमास्टर के 6064 पदों के लिए पिछले माह 28 और 29 जून को जो लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया था उसका उत्तर पत्रक यानि OMR Sheet कल अपलोड हो रहा है। जिन लोगों ने इसकी परीक्षा दी है वे कल से यानि 26 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक अपना OMR Sheet डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके लिए ये करना होगा
BPSC की ओर से जारी सूचना के अनुसार इसके लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट www.onlinebihar.gov.in पर जाकर अपने Dashboard में login करके अपना उत्तर पत्रक (OMR Sheet) डाउनलोड कर सकते हैं।
OMR Sheet में किसी भी तरह की गलती रहने पर 5 अगस्त तक बीपीएससी (BPSC) की वेबसाईट bpscpat-bih@nic.in पर अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आयोग ने कहा है कि 5 अगस्त के बाद दर्ज कराई गई किसी भी अपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। बिहार लोकसेवा आयोग के अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक की ओर से ये सूचना आज यानी 25 जुलाई को ही जारी की गई है।
इससे पहले BPSC ने 21 परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया है। जिसमें कहा गया है अगस्त महीने के अंत में होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा अब अगस्त में नहीं होगी।
70 वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का (पीटी) 30 सितंबर को होगा और रिजल्ट 5 से 9 नवंबर तक आ जाएगा। सुनने में आ रहा है कि इसके मुख्य परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं।
69 वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट 31 को
इस बीच में पता चला है कि बीपीएससी की 69 वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट 31 जुलाई को आ जाएगा।17 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरव्यू होगा। अंतिम रिजल्ट 31 जुलाई को निकलने की उम्मीद है।
बीपीएससी(BPSC) असिस्टेंट इंजीनियरिंग(Assistant Engineering) प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 20 से 22 सितंबर तक होगी रिजल्ट 8 अक्टूबर तक आएगा। आईटीआई (ITI) में उप प्राचार्य के लिए (पीटी) 2 अगस्त तथा ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर(Block Horticulture Officer) की परीक्षा 13 व 12 अगस्त को होगी। उप प्राचार्य की चनय प्रक्रिया 20 अगस्त तक हो जाने की उम्मीद है।
पिछले परीक्षाओं की स्थिति
32 वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 25 से 29 नवंबर 2023 को हुई। 21 सहायक अनुमंडल फायर ऑफिसर नियुक्त होने हैं। भौतिकी में 59 सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट अभी रुका हुआ है।
बीपीएससी(BPSC) के अनुसार, आरक्षण के बढ़े कोटा पर बिहार सरकार के फैसले के बाद सात (7) परीक्षाओं का रिजल्ट निकलेगा। ये कुछ इस प्रकार से हैं:-
स्कूल शिक्षक(87,774), प्रधान शिक्षक(40, 247), हेडमास्टर(6064), कृषि विभाग के एसडीएओ(1051), आईटीआई के उप प्राचार्य(76) और ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर(318) पदों की संख्या है।
यह भी पढ़े:Union Budget 2024: बजट में युवाओं की बल्ले-बल्ले पहली जॉब पर युवाओं को मिलेंगे 15 हजार रुपये