Budget 2024 : सबको कुछ न कुछ मिला, कोई नहीं छूटा

Budget 2024: इस केंद्रीय बजट में इस बात का ध्‍यान रखा गया है कि युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें और पिछड़े राज्‍यों का विकास बाधित न हो। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमन(Finance Minister Nirmala Sitharaman) मंगलवार को जो बजट पेश किया,उसमें सबका ध्‍यान तो रखा गया, लेकिन अपने सहयोगी दलों के राज्‍यों बिहार और आंध्र प्रदेश पर विशेष अनुग्रह किया गया है। बिहार में दो नये धार्मिक कॉरीडोर बनाने की भी घोषणा बजट में की गई। आर्थिक जानकारों ने इस अच्‍छा बजट बताया है जिसमें सबका ध्‍यान रखने की कोशिश की गई है। कई चीजों से सीमा शुल्‍क घटाने से वे सस्‍ती हुई हैं।

Written By : रामधनी द्विवेदी | Updated on: July 23, 2024 10:27 pm

Budget 2024: अभी कल ही खबर आई थी कि बिहार की विशेष राज्‍य का दर्जा देने पर केंद्र सहमत नहीं है और आज ही बजट में वित्‍त मंत्री Nirmala Sitharaman ने बिहार के विकास की अनेक घोषणाएं की ही, उसे बाढ़ की विभीषिका से बचाने की भी योजनाएं बनी हैं। यही नहीं असम, हिमाचल प्रदेश,उत्‍तराखंड और सिक्किम में बाढ़ और भूस्‍खलन से होनी वाली क्षति को ध्‍यान में रखते हुए मदद की बात कही गई है। आंध्र प्रदेश को भी 15 हजार करोड़ का विशेष पैकेज दिया गया है और उसकी राजधानी अमरावती बनाने मे मदद की बात कही गई है। कई रुकी योजनाएं भी इससे पूरी हो सकेंगी। दोनों राज्‍यों की सत्‍तारूढ़ पार्टियां जदयू और तेलुगू देशम एनडीए की प्रमुख घटक हैं।

बजट में वित्‍त मंत्री ने नौ पाथमिकताएं बताई हैं जिनमें उत्‍पादकता, रोजगार के अवसर, सामाजिक न्‍याय,शहरी विकास,ऊर्जा संरक्षण, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और सुधार प्रमुख हैं। बजट में ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था और रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने पर विशेष ध्‍यान दिया गया है। पांच साल में चार करोड़ रोजगार उपलब्‍ध कराने का वादा भी किया गया है।

मु्द्रा लोन अब 10 की जगह 20 लाख तक मिलेगा

पैसों के अभाव में अब किसी की पढा़ई बाधित नहीं होगी। अब शिक्षा ऋध के रूप में दस लाख रुपये तक मिल सकेंगे और यदि आप कोई छोटा उद्योग लगाना चाहते हैं तो भी मु्द्रा लोन अब दस की जगह बीस लाख तक मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में अभी पांच करोड़ अतिरिक्‍त घर बनाये जाएंगे। इन सबके साथ महंगाई को चार फीसद तक लाने का भी लक्ष्‍य है जिससे आम लोग राहत अनुभव कर सकें।

वेतनभोगी लोगों को भी राहत

वेतनभोगी लोगों के लिए भी कई राहत की घोषणाएं बजट में है। अब आयकर की मानक कटौती 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दी गई है। तीन लाख प्रतिवर्ष वेतन पाने वालों को अब आयकर नहीं देना होगा। आयकर के जो स्‍लैब तय किए गए हैं उसमें वेतनभोगी लोगों को अधिकतम 175 है। नई नौकरी शुरू करने वालों को ईपीएफओ में एक महीने का वेतन तीन किश्‍तों में अतिरिक्‍त जमा किया जाएगा।

इससे 4 करोड़ नये कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।इसमें अधिकतम राशि 15 हजार होगी और एक लाख तक वेतन पाने वाले 210 लाख लोग लाभान्वित होंगे।सरकार नये जॉब शुरू करने वाले तीस लाख लोगों को एक महीने का पीएफ अंशदान अपनी ओर से देगी। इसी तरह इंटर्नशिप करने वालों को पांच हजार रूपये प्रतिमाह देने की भी घोषणा इसमें है। यह इंटर्नशिप बड़ी कंपनियों मे कराई जाएगी।एक करोड़ पेशेवरों को इससे लाभ होगा।

यह भी पढ़े: Union Budget 2024: बजट में युवाओं की बल्ले-बल्ले पहली जॉब पर युवाओं को मिलेंगे 15 हजार रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *