Budget 2024-25 : मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट (Budget 2024) में मोबाइल फोन से लेकर सोना-चांदी तक सस्ता हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने बताया कि कैंसर की तीन दवाईयां भी सस्ती कर दी गई हैं। कुछ प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है और कुछ प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है। ऐसे में आइए जानते हैं बजट में सस्ते और महंगे होने वाले सामान के बारे में….
Budget 2024-25 में क्या सस्ता और क्या महंगा
मोबाइल और मोबइल चार्जर जैसे उपकरण के अलावा, सोना-चांदी अब सस्ते हो जाएंगे। लेदर और फुटवियर की कीमतें भी कम हो जाएंगी। जबकि, टेलीकॉम प्रोडक्ट्स अब से महंगे मिलेंगे।
GST आने के बाद से बजट में सिर्फ कस्टम और एक्साइज ड्यूटी में ही होता है परिवर्तन
बता दें कि 1 जुलाई, 2017 को GST आने के बाद से ही बजट में सिर्फ कस्टम और एक्साइज ड्यूटी को सरकार बढ़ाती और घटाती है। जिसका सीधा असर इन प्रोडक्ट्स के दाम पर पड़ता है।
कौन सी चीज कितनी सस्ती
कौन से सामान महंगे हो जाएंगे
वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) का 7 वां बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार,23 जुलाई, 2024 को लगातार 7वीं बार संसद में देश का बजट पेश किया है। इससे पहले वह 5 पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं। इस अचीवमेंट को हासिल करने वाली वह देश की पहली महिला वित्त मंत्री हैं।
ये भी पढ़ें: Budget 2024: वित्त मंत्री का युवाओं को खास तोहफा! ये हैं भारत की 9 प्राथमिकताएं