Budget 2024 : न्यू रिजीम में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, पुराना स्लैब है जस का तस!

Budget 2024 On Income Tax :  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में श्रमिकों और करदाताओं को महत्वपूर्ण राहत प्रदान की है । जहां मानक कटौती सीमा (Standard deduction Limit) 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दी गई है, वहीं न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्लैब में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं ।

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: July 23, 2024 8:26 pm

Budget 2024 On Income Tax : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने मंगलवार, 23 जुलाई को मोदी का पहला समग्र बजट 3.0 पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने आयकर (Income Tax) व्यवस्था में बड़े बदलावों की घोषणा की ।  जिसमें उन्होंने सैलरीड क्लास (Salaried class) को विशेष राहत दी है। साथ ही मानक कटौती की सीमा (Standard deduction Limit) भी 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दी गई है। हालाँकि, दोनों बदलावों से केवल न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regeem) से प्रभावित लोगों को ही लाभ प्राप्त होगा। इसका मतलब यह है कि नई व्यवस्था के तहत अब 7.75 लाख रुपये तक की आय पर 5 परसेंट टैक्स ही लगेगा। इससे ऊपर की किसी भी आय पर अलग-अलग इनकम टैक्स स्लैब (Income Tax Slab) के मुताबिक टैक्स देना होगा।

वित्त मंत्री ने कहा: न्यू टैक्स रिजीम से होगा 17,500 रुपये का फायदा 

नौकरीपेशा लोगों को उम्मीद थी कि वित्त मंत्री इस बजट में इनकम टैक्स (Budget 2024 on Income Tax) में कुछ राहत देंगी । हालाँकि, मानक कटौती बढ़ाने के अलावा, उन्होंने न्यू टैक्स रिजीम में मामूली बदलाव ही किए हैं । वित्त मंत्री ने कहा कि नई टैक्स स्लैब में बदलाव से करदाताओं को 17,500 रुपये का फायदा होगा।

New Tax Regime में अब ऐसा होगा टैक्स स्लैब

 

Budget 2024 On Income Tax

 

पुराने टैक्स स्लैब में नहीं हैं कोई बदलाव

 

Budget 2024 on Income Tax

 

सरकार ने 2020 में एक नई कर प्रणाली शुरू की

2020 में सरकार ने पहली बार न्यू टैक्स रिजीम पेश किया था । फिर 2023 में इसमें बदलाव किया गया और टैक्स की दर 6 से घटाकर 5 कर दी गई। लेकिन इसे आकर्षक बनाने की तमाम कोशिशों के बावजूद सिर्फ 25 फीसदी करदाताओं ने न्यू टैक्स रिजीम को चुना । यही वजह है कि 2024 के बजट में योजना में फिर बदलाव किया गया है ।

ये भी पढ़ें : Budget 2024-25 : जानें बजट से क्या होगा सस्ता और महंगा!

Union Budget 2024: बजट में युवाओं की बल्ले-बल्ले पहली जॉब पर युवाओं को मिलेंगे 15 हजार रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *