स्वाति ने कहा कि अपने नेताओं और वालंटियरों की पूरी फौज मेरी चरित्रहत्या के लिए छोड़ दी गई । मुझे भाजपा का एजेंट बताया गया। एडिटेट वीडियो क्लिप जारी कर मुझे शर्मिंदा करने की कोशिश की गई।मुझपर हमले के आरोपी को बचाया गया। उसे अपने साथ लेकर घूमते रहे और उसे तथ्यों में छेड़छाड़ करने का मौका दिया गया और अब मुख्यमंत्री जिनके ड्राइंग रूम में मुझे मारा गया, निष्पक्ष जांच और न्याय की बात कर रहे है। यह कितनी बड़ी बिडंबना है। मैं इससे जरा भी प्रभावित नहीं होती।
मुंबई से लौटी पुलिस
इसके पहले की खबर थी कि पुलिस राज्य सभा सदस्य स्वाति मालिवाल ( Swati Maliwal) पर हमले के आरोपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejariwal) के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार( vibhav Kumar) को लेकर मुंबई ( Returns From Mumbai) से लौट आई है। वह मोबाइल का डाटा रिकवर कराने में सफल हुई कि नहीं,यह नहीं पता चला। इस बीच स्वाति मालिवाल ने नए ट्वीट में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर उनकी छवि खराब ( Damage image) करने की कोशिश का आरोप लगाया है।
बड़े नेता का फोन आया
स्वाति मालिवाल ने ट्वीट में लिखा है कि ‘ उनके पास एक बड़े पार्टी नेता का फोन आया। उन्होंने बताया कि सब बड़े दबाव में हैं। उनसे स्वाति के खिलाफ गंदी बातें बोलने के लिए और निजी फोटो लीक कर उसे तोड़ने के लिए कहा जा रहा है। यह भी कहा गया है कि जो भी उसे सपोर्ट करेगा,उसे पार्टी से निकाल दिया जाएगा। किसी को प्रेस कांफ्रेंस करने तो किसी को ट्वीट करने की जिम्मेदारी दी गई है। किसी से अमेरिका में बैठे वालंटियर से कह कर मेरे खिलाफ कुछ निकलवाने के लिए कहा गया है। आरोपी के कुछ करीबी लोगों को मेरे खिलाफ फर्जी स्टिंग ऑपरेशन ( Sting operation) के लिए कहा गया है।‘
अकेली हूं, पर हार नहीं मानूंगी
स्वाति मालिवाल के ट्वीट में कहा गया है कि ‘ तुम हजारों की फौज खड़ी कर लो, मैं अकेले सबसे लडूंगी क्यों कि सच मेरे साथ है। आरोपी बहुत शक्तिशाली है। हर नेता उससे डरता है। किसी की हिम्मत नहीं कि उसके खिलाफ स्टैंड ले ले। मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती। दुख तो इस बात का है कि कैसे दिल्ली की महिला मंत्री हंसते हुए एक पुरानी महिला साथी का चरित्रहनन कर रहीं हैं। मैने अपने स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है। इंसाफ मिलने तक लड़ती रहूंगी। इस लड़ाई में मै पूरी तरह अकेली हूं फिर भी हार नहीं मानूंगी।‘
केजरीवाल की चुप्पी आश्चर्यजनक- एलजी
मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा था कि स्वाति मालिवाल पर हमले के मामले में मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी आश्चर्यजनक है। पुलिस जांच कर रही है और शीघ्र ही सच सामने आएगा। उनके बयान के बाद आप नेता आतिशी तुरंत सामने आईं और बोलीं कि एलजी के बयान से साफ हो गया कि इस पूरे प्रकरण के पीछे भाजपा है जो मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बदनाम करना चाहती है।
विभव के फोन लैपटॉप की फोरेंसिक जांच
उधर विभव कुमार के फोन,लैपटॉप और सीसीटीवी रिकार्डिंग को फोरेंसिक विभाग को डाटा रिकवर कराने के लिए दिया गया है। विभव की रिमांड वृहस्पतिवार( L G VK Saxena) तक है। इसी से पुलिस सब कुछ जल्दी से करना चाहती है। उसे रविवार को गिरफ्तार किया गया था।
ज्ञातव्य है कि आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सदस्य स्वाति मालिवाल ने 13 मई को मुख्य मंत्री के आवास में उनके पूर्व निजी सचिव विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था। दो दिन बाद मिली लिखित शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की है।