Deepak Dua
इस समारोह में वर्ष 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ फीचर व गैर-फीचर फिल्मों से जुड़े ढेरों पुरस्कारों के अलावा अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती(Mithun Chakraborty) को फिल्मी दुनिया का सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) दिया गया।
इसी समारोह में दिल्ली स्थित स्वतंत्र फिल्म समीक्षक दीपक दुआ को ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म क्रिटिक’(Best Film Critic)का पुरस्कार प्रदान किया गया। फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह भारत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है जो तमाम भारतीय भाषाओं के फिल्म समीक्षको में से हर वर्ष किसी एक को दिया जाता है।
दीपक दुआ( Deepak Dua ) यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले हिन्दी के छठे फिल्म समीक्षक हैं। 1993 से फिल्म पत्रकारिता (journalism)में सक्रिय दीपक दुआ(Deepak Dua) भारत के चुनिंदा फिल्म समीक्षकों की संस्था ‘फिल्म क्रिटिक्स गिल्ड'(Film Critics Guild) के सदस्य भी हैं।
ये भी पढ़ें:Film Jigra : दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन