Delhi CM : दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के फैसले को आम आदमी पार्टी ने मंजूरी दे दी है। केजरीवाल मंगलवार को इस्तीफा देंगे, AAP ने इसकी जानकारी दी है। पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केजरीवाल अपनी ईमानदारी साबित करने के लिए इस्तीफा दे रहे हैं। पूरी दुनिया में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की चर्चा हो रही है। पहली बार ईमानदारी के नाम पर चुनाव होने जा रहा है। केजरीवाल अकेले संघर्ष करके बाहर आए हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता कह रही है कि कल ही वोट देकर अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाएंगे। फ़िलहाल सीएम पद के लिए 5 नामों पर चर्चा हो रही है।
दिल्ली की सीएम रेस में कौन आगे?
पीएससी सदस्य, जो चुनेंगे अगला सीएम
जनता का आक्रोश चुनाव में देखने को मिलेगा
सौरभ भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि दिल्ली की जनता केजरीवाल के फैसले की सराहना कर रही है और एक हफ्ते के अंदर नए मुख्यमंत्री समेत तमाम प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) को केंद्र सरकार द्वारा प्रताड़ित किए जाने से जनता में आक्रोश है और यह आक्रोश चुनाव में देखने को भी मिलेगा।
केजरीवाल ही करेंगे फैसला
इस बीच, पार्टी में नए Delhi CM के नाम को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। AAP ने यह तय किया है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। पार्टी के एक धड़े ने मांग की है कि केजरीवाल की जगह उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) को मुख्यमंत्री बनाया जाए। उन्होंने इसके पीछे केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान इंडिया गठबंधन की महारैली में सुनीता के दिए गए तीखे भाषण का हवाला दिया है। हालांकि, इस मामले में केजरीवाल का रुख निर्णायक होगा।
वहीं, AAP नेतृत्व चुनाव से पहले की गई चाल बताते हुए केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के आरोपों का पुरजोर खंडन कर रहा है। AAP का कहना है कि केजरीवाल ने अपनी ईमानदारी साबित करने के लिए इस्तीफा देने की घोषणा की है। AAP विधायक और वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने कहा कि अगर विधायक केजरीवाल से इस्तीफा न देने की अपील करते हैं तो भी वह नहीं मानेंगे और बीजेपी को केजरीवाल जैसी शख्सियत समझ नहीं आती है। सोमनाथ भारती ने कहा कि केजरीवाल बेईमान होने का आरोप बर्दाश्त नहीं करेंगे और वह मोदी की तरह बिना बहुमत के चिपके रहने वाले व्यक्ति नहीं हैं।
IRS अधिकारी रह चुकीं हैं सुनीता केजरीवाल
सुनीता केजरीवाल,1993 बैच की भारतीय राजस्व सेवा (IRS)अधिकारी रहें हैं। इनके पति अरविंद केजरीवाल जब सक्रिय राजनीति में आए और दिल्ली में उनकी बड़े नेता के रूप में पहचान बन गई, तब सुनीता केजरीवाल ने रिटायरमेंट लेकर लाल बत्ती की गाड़ी भी छोड़ दी थी। इन्होनें लगभग दो दशक सरकारी सेवा में कार्य करने के बाद जुलाई 2016 में वीआरएस ले लिया था
ये भी पढ़ें: Former US President डोनाल्ड ट्रंप पर हुई जानलेवा हमले की कोशिश, पकड़ा गया हमलावर