छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम Bhupesh Baghel बड़ी मुश्किलों में घिर गए हैं। भिलाई पुलिस ने गुरुवार की रात बेटा चैतन्य बघेल और बुधवार को बेटी दीप्ति बघेल से लगभग 4 घंटे पूछताछ की। यह पूछताछ 19 जुलाई को हुए कॉलेज के प्रोफेसर पर जानलेवा हमले के मामले में की गई। भिलाई पुलिस इससे पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel के बेटे और बेटी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और जांच जारी है।
यह है मामला
घटना 19 जुलाई की है। भिलाई शहर के खूबचंद बघेल कॉलेज में हिंदी के प्रोफेसर विनोद शर्मा शाम के वक्त कॉलेज से निकल कर बाइक पर कहीं जा रहे थे। तभी कुछ देर बाद पीछे से आ रहे दो बाइक पर सवार छह लड़के प्रोफेसर को रास्ते में रोक कर उनके साथ कहासुनी करने लगे। उसके बाद सभी ने लाठी डंडों से उन्हें पीटना शुरू कर दिया और इसकी वजह से उनके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विनोद शर्मा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और हालत ज्यादा खराब होने की वजह से कुछ दिन पहले दिल्ली के मेदांता अस्पताल में लाया गया।
पुलिस ने कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से 19 अगस्त को मध्य प्रदेश के रीवा जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके नाम प्रसून पांडे, अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी और करण पाठक हैं।
आरोपियों ने क्या खुलासा किया
पूछताछ में प्रसून पांडे ने बताया कि उन्होंने यह काम प्रवीण शर्मा और उसके दो साथी शिवम मिश्रा और धीरज वस्त्रकार के कहने पर किया। यह सभी आरोपी अभी फरार है और पुलिस ने इन सब के ऊपर दस- दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है।
पुलिस का बयान
CSP हरीश पाटिल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला के केस में Bhupesh Baghel के बेटे चैतन्य बघेल की संलिप्तता पाई गई। इसलिए गुरुवार रात 8 बजे उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया।
यह भी पढ़ें:-