फुल पैसा वसूल फिल्म है ‘मेरे हसबैंड की बीवी’

इस हफ्ते रिलीज हुई 'मेरे हसबैंड की बीवी' निर्देशक मुदस्सर अजीज की ऐसी फुल पंजाबी तड़का कॉमेडी फिल्म ऐसी फिल्म है जिसकी ज्यादा शूटिंग दिल्ली की आउटडोर लोकेशन में हुई है। यही वजह फिल्म का माहौल परफेक्ट पंजाबी नजर आता है , इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही मराठा बैकग्राउंड पर बनी छावा के बाद इस बार पंजाबी माहौल में फुल मस्ती से भरी यह फिल्म आपकी सारी टेंशन को दूर करेगी सो इस हफ्ते आप अपनी तमाम टेंशन दूर छोड़ कर नजदीकी सिनेमा हाल में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इस फिल्म को देखने जाए और मुस्कराते हुए फ्रेश माइंड से बाहर आयेंगे ।

'मेरे हसबैंड की बीवी'
Written By : ANCHAL KUMARI SINGH | Updated on: February 22, 2025 3:54 pm

फिल्म के डायरेक्टर ही इस फिल्म के राइटर भी है सो उनकी फिल्म के हर सीन पर पूरी पकड़ है, यह फिल्म पूरी तरह ऐसी परफेक्ट कॉमेडी फिल्म है जिसे देखते हुए ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है, इस कैटेगरी की फिल्में हमेशा मनोरंजन का वादा तो होता लेकिन मेरे हसबैंड की बीवी अपनी सधी हुई कहानी और असरदार स्क्रीनप्ले के साथ फुल मनोरंजन का वादा करने वाली फिल्म है।इंटरवल से पहले फिल्म के कई सीन और संवाद आपको गुदगुदाने का काम करते हैं।

स्टोरी का प्लॉट

दिल्ली की पंजाबी फैमिली का मुंडा अंकुर चड्ढा (अर्जुन कपूर ) प्रभलीन कौर (भूमि ) से शादी करके अपनी खुशहाल जिंदगी गुजार रहा है लेकिन यहां भी सब कुछ ठीक नहीं है करीब पांच साल चली शादी के बाद इन दोनों के रिश्तों में अब पहले जैसी बात नहीं यही वजह है अब यह शादी तलाक से जूझती ही नजर आ रही है. अंकुर शादी की कड़कड़ाहट भरी यादों से चाहकर भी नहीं निकल पा रहा है. अंकुर का दोस्त (हर्ष गुजराल) उसे दिल से इस टेंशन भरे बुरे वक्त से निकलने में उसकी मदद कर रहा है, लेकिन रिजल्ट जीरो ही है ।
इसी बीच अपने फैमिली बिजनेस की एक डील के लिए अंकुर को ऋषिकेश जाना पड़ता है. यहां उसकी मुलाकात अपनी कॉलेज फ्रेंड अंतरा खन्ना (रकुलप्रीत) से होती है और फिर दोनों में प्यार हो जाता है. अब इस मजेदार कहानी का क्लाइमेक्स क्या है यह जानने के किए और क्या उनकी शादी हो पाती है या नहीं इसके लिए आपको मेरे हसबैंड की बीवी देखने के लिए सिनेमा का रुख करना होगा। यह फिल्म फुल पैसा वसूल फिल्म है जो आपकी हर कसौटी पर खरा उतरेगी। फिल्म में अर्जुन की भूमिका काफी इंप्रेसिव है बहुत दिनों के बाद उन्होंने अपनी अभिनय की छाप छोड़ी है, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत की नोकझोंक गुदगुदाती है हर्ष गुजराल की एंट्री अच्छी है उन्होंने काफी मेहनत की है जो फिल्म में दिखाई देती हैं
कलाकार, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह , हर्ष गुजराल, आदित्य सील, डीनो मारिया, कंवलजीत और अनीता राज , निर्माता, वाशु भगनानी, जैकी भगनानी एवं दीपशिखा देशमुख ,निर्देशक , मुदस्सर अजीज, बैनर :पूजा एंटरटेनमेंट और फिल्म्स।

यह भी पढ़े :-मातृभाषा दिवस समारोह : 7000 से ज़्यादा भाषाएं खतरे विलुप्त होने के कगार पर : यूनेस्को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *