पटना में AI वीडियो दिखाकर लड़कियों से ठगी…पैसे के लिए कर रहे ब्लैकमेल

पटना के एक कॉलेज की छात्राओं का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) की मदद से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल पर पोस्ट कर ब्लैकमेल किया जा रहा है. कुछ छात्राओं ने ब्लैकमेलरों को पैसे भी दिए हैं. मामला सामने आने के बाद पटना साइबर थाने की पुलिस जांच में जुट गई है.

Written By : संतोष कुमार | Updated on: August 21, 2024 1:06 pm

girls are being blackmailed 

AI से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वसूली

बिहार की राजधानी पटना में साइबर अपराधियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से लड़कियों को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है. साइबर क्रिमिनल सोशल मीडिया से लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो निकालकर AI की मदद से आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना रहे हैं. फिर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लड़कियों से पैसे मांग रहे हैं. पटना के नामी कॉलेज की कई छात्राएं साइबर बदमाशों की ब्लैकमेलिंग की शिकार हुई हैं. कुछ छात्राओं ने बदनामी के डर से बदमाशों को 10 से 15 हजार रुपये तक दे भी दिए हैं.

साइबर थाने पहुंचीं पीड़ित लड़कियां

पटना में इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कॉलेज की लगभग आठ छात्राओं ने साइबर थाने में इसकी शिकायत की. छात्राओं ने बताया कि बदमाश सोशल मीडिया से उनकी तस्वीरें लेकर AI की मदद से आपत्तिजनक तस्वीर बनाकर फिर ब्लैकमेल करते हैं. कुछ छात्राओं ने बदनामी के डर से बदमाशों को पैसे भी दे दिए हैं. जिन लड़कियों ने पैसे नहीं दिए, उनकी फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गईं. छात्राओं ने साइबर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

girls are being blackmailed, एक्शन में पटना पुलिस

मामले का खुलासा होने पर पटना पुलिस एक्टिव हो गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाती है. पुलिस के अब तक जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें से ज्यादातर में आरोपी कोई जान पहचान वाला ही निकला है. कई मामलों में तो गिरफ्तारियां भी हुई हैं. पटना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को अच्छे से मैनेज करें. आजकल ऐसी सेटिंग्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अपनी तस्वीरों को डाउनलोड होने से बचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :-Ajmer Sex Scandal मामले में 6 को हुई उम्रकैद, 100 से अधिक लड़कियों से हुआ था गैंगरेप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *